पटना: राजधानी पटना के सहारा कार्यालय में हंगामा का मामला सामने आया है. ग्राहकों ने आलमगंज थाना क्षेत्र (Alamganj police station area) के तुलसी मंडी स्थित सहारा कार्यालय में तोड़फोड़ (Violence in Sahara office) की. ग्राहकों का आरोप है कि पैसे की अवधि पूरे होने के बावजूद सहारा कंपनी की ओर से सैकड़ों ग्राहकों को पैसों से वंचित किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- बिहार के कोर्ट में सुविधाओं को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, केंद्र और राज्य को दिए ये आदेश
ग्राहकों के इस आक्रोश को सहारा कंपनी के कर्मचारियों को सहना पड़ा. ग्राहकोंं ने सहारा के कार्यालय में कर्मचारियों को बंधक बनाकर तोड़फोड़ (Uproar by employees hostage) की. वहीं, तोड़फोड़ की सूचना पर आलमगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है.
ग्राहकों ने कहा कि जब तक सहारा कंपनी पैसा नहीं देगी, तब तक हम कार्यालय नहीं खुलने देंगे. वहीं, तोड़फोड़ की इस घटना के बाद सहारा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, सभी इधर उधर भागने लगे. आक्रोशित ग्राहकों को देखकर कर्मचारी भाग खड़े हुए.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP