पटना : बिहार में इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों पर निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में वैशाली पुलिस के जन शिकायत कोषांग में तैनात सब-इंस्पेक्टर अनिल प्रसाद के पटना, नालंदा सहित वैशाली के ठिकानों पर निगरानी की रेड (Vigilance Raid At sub inspector House in Patna) पड़ी है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह रेड पड़ी है. इसी कड़ी में पटना में सब इंस्पेक्टर के घर छापेमारी चल रही है.
इसे भी पढ़ें : वैशाली SP के रीडर अनिल प्रसाद के घर निगरानी की RAID, पटना और नालंदा के ठिकानों पर भी छापेमारी
पटना के तेजप्रताप नगर स्थित 5 मंजिला मकान में निगरानी की रेड में सोने एवं चांदी के जेवरात बरामद किया गये हैं. जिसकी कुल कीमत 5.50 लाख से ज्यादा आंकी गई है. वहीं, जमीन के 6 डीड बरामद किये गये हैं. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बतायी (Property Papers Found From Anil Prasad Awas) जा रही है. इसके अलावे दो डिड जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है. उसे बैंक में बंधक रखकर लोन लिया गया है. 17 बैंकों के पासबुक, 5 डेबिट कार्ड, निवेश से संबंधित कई कागजात मिले हैं.
वहीं, छापेमारी के दौरान इनके आवास से एक हुंडई क्रेटा, एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट के कागजात बरामद हुए हैं. यहीं, भवन के ग्राउंड फ्लोर पर महाराजा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूसरे फ्लोर पर टायर गोदाम, एनएचएआई का एक कार्यालय है. वहीं. तीसरे फ्लोर पर कंप्यूटर हब, चौथे फ्लोर पर आईसीआईसीआई बैंक के फाइनेंसर का कार्यालय है, जहां पर भी तलाशी कार्य जारी है. निगरानी विभाग द्वारा 1 करोड़ 55 लाख 39 हजार 8 सौ रुपए का आय से अधिक धन अर्जन का मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद निवासी MVI ने अवैध रुप से बनाए 531 फीसदी ज्यादा की संपत्ति! EOU की छापेमारी
बता दें कि वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड स्थित एसपी आवास के बगल में अनिल प्रसाद के किराए के मकान में भी सुबह निगरानी ने छापेमारी की. हालांकि, सूचना के बाद ईटीवी भारत संवाददाता जब मौके पर पहुंचे तो घर पर ताला लटका मिला. वहां से निगरानी के अधिकारी जा चुके थे. हालांकि, इस संबंध में न ही निगरानी विभाग की ओर से और न ही जिले के प्रभारी एसपी अशोक कुमार की ओर से कोई जानकारी मिली है. एसपी ने तो मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP