ETV Bharat / city

मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी - मगध यूनिवर्सिटी न्यूज

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट छापेमारी (Raid on VC Residence) कर रही है. कुलपति के गया स्थित सरकारी आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. पढ़िए पूरी खबर..

MU VC Prof. Rajendra Prasad
MU VC Prof. Rajendra Prasad
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 1:12 PM IST

पटना: मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद (MU VC Prof. Rajendra Prasad) के ऊपर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Raid) ने नकेल कस दी है. बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अब कुलपति के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. दअरसल निगरानी विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही कुलपति के सरकारी आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें- छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों में कहासुनी, 19 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर FIR

आपको बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया है. जिसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह,इनके निजी सचिव सुबोध कुमार, एक फार्म पूर्व ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटर के मालिक ओम प्रकाश सिंह जो वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के फाइनेंशियल ऑफिसर हैं, वहीं जितेंद्र कुमार रजिस्ट्रार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी एवं अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 व अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था. इसके पहले स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किया था. इसके बाद तलाशी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय की 17 डिग्रियां फर्जी, सर्टिफिकेट पर सेना और शिक्षक के पद पर कर रहे नौकरी

केस दर्ज करने के बाद विशेष निगरानी इकाई कुलपति के सरकारी कार्यालय, आवास की तलाशी ली रही है. दरअसल विजिलेंस की तरफ से जो केस दर्ज किया गया है उसमें इन लोगों पर कई आरोप हैं और अब इनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार निगरानी के अधिकारियों की टीम अभी भी आवास व कार्यालय में है. विवि में कुलपति के कार्यालय के बाहर के ग्रिल को बंद कर दिया गया है. टीम में शामिल अधिकारी एक एक कर संचिका देख रहे हैं व कुछ अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों की कमी, छात्रों को झेलनी पड़ रही परेशानी

बता दें कि यह छापेमारी फरवरी 2021 में दर्ज एक मामले के तहत की जा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शिकायत की गई थी. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा है. इसके पहले भी मगध विवि कुलपति रहे प्रो अरुण कुमार सहित कई कुलपतियों, अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई हो चुकी है. बता दें कि कुलपति मंगलवार की देर रात ही अवकाश के बाद गया पहुंचे थे और बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे निगरानी की टीम ने उनके आवास पर दस्तक दे दी. उसके बाद टीम, कुलपति आवास से एक कर्मी को लेकर विवि कार्यालय पहुंची. कार्यालय में भी दस्तावेजों तो खंगाला जा रहा है.

पटना: मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद (MU VC Prof. Rajendra Prasad) के ऊपर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Raid) ने नकेल कस दी है. बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अब कुलपति के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. दअरसल निगरानी विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही कुलपति के सरकारी आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें- छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों में कहासुनी, 19 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर FIR

आपको बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया है. जिसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह,इनके निजी सचिव सुबोध कुमार, एक फार्म पूर्व ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटर के मालिक ओम प्रकाश सिंह जो वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के फाइनेंशियल ऑफिसर हैं, वहीं जितेंद्र कुमार रजिस्ट्रार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी एवं अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 व अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था. इसके पहले स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किया था. इसके बाद तलाशी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय की 17 डिग्रियां फर्जी, सर्टिफिकेट पर सेना और शिक्षक के पद पर कर रहे नौकरी

केस दर्ज करने के बाद विशेष निगरानी इकाई कुलपति के सरकारी कार्यालय, आवास की तलाशी ली रही है. दरअसल विजिलेंस की तरफ से जो केस दर्ज किया गया है उसमें इन लोगों पर कई आरोप हैं और अब इनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार निगरानी के अधिकारियों की टीम अभी भी आवास व कार्यालय में है. विवि में कुलपति के कार्यालय के बाहर के ग्रिल को बंद कर दिया गया है. टीम में शामिल अधिकारी एक एक कर संचिका देख रहे हैं व कुछ अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों की कमी, छात्रों को झेलनी पड़ रही परेशानी

बता दें कि यह छापेमारी फरवरी 2021 में दर्ज एक मामले के तहत की जा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शिकायत की गई थी. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा है. इसके पहले भी मगध विवि कुलपति रहे प्रो अरुण कुमार सहित कई कुलपतियों, अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई हो चुकी है. बता दें कि कुलपति मंगलवार की देर रात ही अवकाश के बाद गया पहुंचे थे और बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे निगरानी की टीम ने उनके आवास पर दस्तक दे दी. उसके बाद टीम, कुलपति आवास से एक कर्मी को लेकर विवि कार्यालय पहुंची. कार्यालय में भी दस्तावेजों तो खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.