पटना: शिक्षक दिवस (Teacher's Day) पर देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजधानी पटना (Patna) से सटे मसौढ़ी में कई कोचिंग संस्थानों में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भोजपुरी गाने पर फूहड़ डांस कार्यक्रम हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मंगल पांडे का दावा- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित प्राथमिक उपचार की मिल रही सुविधा
बताया जाता है कि यहां कई ऐसे कोचिंग संस्थान हैं जहां शिक्षक दिवस के मौके पर भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगे. आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं. इसमें केवल छात्र ही शामिल नहीं है बल्कि शिक्षक भी कमर लचकाते दिख रहे हैं. छात्राएं भी इसमें पीछे नहीं हैं. वे भी शिक्षकों के साथ जमकर डांस कर रही हैं.
ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिन कोचिंग संस्थानों में भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए जा रहे हैं, वहां पर शिक्षा व संस्कार की बात करना बेमानी होगी. लोगों का कहना है कि यह आचरण भारतीय संस्कृति के अनुसार शिक्षण संस्थानों में शोभा नहीं देता. शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार के डांस कार्यक्रम नहीं होने चाहिए.
ये भी पढ़ें: व्यवसायी की हत्या कर 46 लाख लूटने वाला कुख्यात लंगरी गिरफ्तार
हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.