पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नॉमिनेशन का गुरुवार को आखिरी दिन है. 3 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होंगे. दूसरे चरण के लिए आरजेडी ने उम्मीदवारों को सिंबल देना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में महनार से भारी विरोध के बावजूद पार्टी ने रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह को सिंबल दे दिया है.
रामा सिंह की पत्नी को आरजेडी का सिंबल
रामा सिंह की आरजेडी में एंट्री पर पिछले कई महीनों से लगातार बवाल मचा था. दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसके विरोध में पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था. पिछले कई दिनों से राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर वैशाली और महनार से आए लोगों ने नारे लगाकर रामा सिंह की पार्टी में इंट्री का विरोध किया था. फिर भी पार्टी ने सब को दरकिनार करते हुए रामा सिंह की पत्नी को बुधवार की रात सिंबल दे दिया.
इसे भी पढ़ें-टिकट नहीं मिलने पर बोले गुप्तेश्वर पांडे- जुबान के पक्के हैं नीतीश कुमार, मुझे धोखा नहीं दिया
तेज प्रताप यादव ने बदला अपना विधानसभा क्षेत्र
इस बात के कयास काफी दिन से लगाए जा रहे थे कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपना विधानसभा क्षेत्र बदलेंगे. खबरों के मुताबिक तेज प्रताप समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ेंगे. अब इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है. उनके विधानसभा क्षेत्र महुआ से तेज प्रताप के एक करीबी मुकेश रौशन को पार्टी ने सिंबल दिया है.
अमरनाथ गामी को मिला दरभंगा से टिकट
पूर्व जेडीयू विधायक और दरभंगा के हायाघाट से पिछली बार चुनाव जीतने वाले अमरनाथ गामी ने 1 दिन पहले आरजेडी का दामन थामा और उसी दिन उन्हें दरभंगा शहर से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना दिया. अमरनाथ गामी ने खुद इसकी पुष्टि की है. वे अब दरभंगा शहर में बीजेपी के संजय सरावगी से मुकाबला करेंगे.
पूर्व विधायकों पर पार्टी का भरोसा
इसके अलावा एक और नाम जिसकी पुष्टि हुई है, वह है गोपालगंज के बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव जिन्हें पार्टी ने सिंबल दे दिया है. गोपालगंज के बरौली विधानसभा से आरजेडी के विधायक नेमतुल्ला का टिकट कट गया है, उनकी जगह पार्टी ने रेयाज उल हक राजू को उम्मीदवार बनाया है. इन सबके अलावा पूर्व विधायकों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है. मनेर से भाई वीरेंद्र, फतुहा से रामानंद यादव और हिलसा से शक्ति यादव को फिर से सिंबल मिल गया है.