पटनाः अगर आप स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में सरकारी नौकरी (Government Jobs) की चाह रखते हैं तो आपके लिए बिहार में सुनहरा मोका है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर (Senior Resident / Tutor) के लिए बंपर वेकैंसी (Vacancy) निकली है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अपने वेबसाइट State.bihar.gov.in पर इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ेंः Government Jobs: रक्षा मंत्रालय से लेकर सेना में निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
1797 पदों को लेकर नोटिफिकेशन
अगर आप इस नौकरी को लेकर इच्छुक हैं और आपके पास पर्याप्त शैक्षणिक योग्यता है तो आप इस सरकारी पद के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के 1797 पदों के लिए वेकैंसी निकली है. आवेदन के लिए आप bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन तारीखों को रखें ध्यान में
अगर आप सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पद को लेकर आवेदन करने का मन बना चुके हैं तो कुळ महत्वपूर्ण तारीखों को ध्यान में जरूर रखें. अन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 07 जून 2021 से शुरू हो चुकी है. आवेदक 20 जून 2021 तक इन खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आवेदन शुल्क में देने में किसी तरह की दिक्कत होती है तो आप 21 जून 2021 तक इसका भुगतान कर सकते हैं.
पद विवरण
सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर- 1797 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास भारतीय चिकित्सा परिषद से पीजी की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है.
आयु सीमा
स्वास्थ्य विभाग के अन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु अगर वो पुरूष है तो 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आवेदक यदि महिला है तो उसके लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क
इस पद पर आवेदन करने के लिए यूआर / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी / बीसी / एससी / एसटी / डीक्यू उम्मीदवारों से 2250 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा.