पटना: भारतीय डाक विभाग में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार सर्कल की तरफ से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 26 मई तक कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 1940 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.appost.in पर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इंडिया पोस्ट पेमेंट में बेगूसराय को देश में मिला पहला स्थान, 1 दिन में 352 EEPS के रिकॉर्ड को तोड़ा
शैक्षणिक योग्यता
- आवेदक को दसवीं बोर्ड परीक्ष पास करना जरूरी.
- गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा हिंदी में पासिंग मार्क्स रहना अनिवार्य.
- आवेदक को कंप्यूटर चलाने की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए.
- दसवीं बोर्ड पास का सर्टिफिकेट केवल मान्यता बोर्ड से ही होना चाहिए
आयु सीमा
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष.
- आयु की गणना 27 अप्रैल 2021 से की जाएगी
- अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष
- ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट.
चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवार की ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार एक स्वचालित उत्पन्न मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा.
- आवेदन की तारीख व शुल्क
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 27-04-2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 26-05-2021
- आवेदन शुल्क : 100 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आपको डाक विभाग की वेबसाइट appost.in या https://appost.in/gdsonline/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए लिंक भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है.