पटना: सोमवार को बिहार विधानमंडल का एकदिवसीय मानसून सत्र राजधानी के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में जारी है. इस दौरान जारी सत्र में बाढ़ और कोरोना पर चर्चा के दौरान आरजेडी सदस्यों और मंत्रियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई.
सीएम नीतीश से जवाब देने की मांग
विपक्षी पार्टी के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के सामने पहुंच गए और कई मंत्रियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल तेजस्वी यादव ने कहा कि भ्रष्टाचारी मंत्रियों की बात नहीं सुनेंगे. उन्होंने सीएम नीतीश को जवाब देने को कहा.
तेज प्रताप की सीएम नीतीश पर टिप्पणी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर जल संसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री या फिर पथ निर्माण मंत्री दोषी हैं तो इनपर कार्रवाई की जाए और इस संबंध में मुख्यमंत्री से जवाब देने की मांग की. वहीं तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि चाचा जी डर गए.
विधानसभा अध्यक्ष के समझाने पर माने विपक्षी
इस पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार की वजह से जेल में हो, उन्हें बोलने का हक नहीं. इसी के बाद से हंगामा शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के काफी समझाने के बाद विपक्षी अपने स्थान पर बैठे.