पटना: बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय सिन्हा से दुर्व्यवहार का मामला (Uproar in Bihar Assembly Over Misbehavior With Speaker) जोरशोर से उठाया गया. सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से दुर्व्यवहार करने वाले डीएसपी और थाना प्रभारी पर अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने के मामले में विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों और बीजेपी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और इसे गंभीर मामला बताया.
ये भी पढ़ें- मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा
सदन में जमकर हुआ हंगामा: हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को भी स्थगित करना पड़ा और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी की. लेकिन उसके बावजूद कोई हल नहीं निकला. आरजेडी सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार विधानसभा की गरिमा समाप्त कर रही है. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने कहा कि डीएसपी और थाना प्रभारी ललन सिंह के चहेते हैं इसलिए सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
डीजीपी ने मांगा था 15 दिन का वक्त: असल में सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ डीएसपी और थाना प्रभारी ने दुर्व्यवहार किया था. उस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक भी की थी. डीजीपी ने 15 दिन का समय मांगा था. पहले भी विधानसभा में इस मामले को लेकर खूब हंगामा हो चुका है. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने डीएसपी और थाना प्रभारी को अपने प्रभार वाले क्षेत्र से हटाने का निर्देश भी दिया लेकिन उस पर भी अमल नहीं हुआ. इसी को लेकर सदस्यों में काफी नाराजगी है. सदस्य चाहते हैं सरकार ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें- बिहार में BJP की सहयोगियों ने दूसरे राज्यों में चुना अलग रास्ता, मणिपुर छोड़ सभी चारों खाने चित्त
ये भी पढ़ें- बिहार में अब जनप्रतिनिधि रखेंगे 'हथियार', मुखिया सरपंच को दिया जाएगा लाइसेंस: पंचायती राज मंत्री
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP