वाराणसी/पटना : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरण पूर्ण हो चुके हैं. कई राजनीतिक पार्टियां अपनी सरकार बनाने का दम भर रही हैं. ऐसे में छोटी पार्टियां भी उत्तर प्रदेश के चुनाव में हिस्सा ले रही हैं. बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 4 सीटों पर चिराग पासवान ने अपने प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं.
ये भी पढ़ें - बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति
वाराणसी के शहर दक्षिणी से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट ने अर्पण पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी भारत में उनसे खास बातचीत की. अर्पण पाठक ने बताया कि हमारा मेनिफेस्टो जनता के सामने हैं. इसमें युवाओं, किसानों और महिलाओं की बात की गई है. महंगाई की बात की गई है. दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र बनारस का सबसे सघन क्षेत्र है. पोस्ट इलाके जैसे गोदौलिया, चौक, विशेश्वरगंज, दाल मंडी आदि पर ट्रैफिक की समस्या सबसे ज्यादा है.
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट की प्रत्याशी अर्पण पाठक ने बताया कि सबसे ज्यादा घाट दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां पर स्वच्छता है, लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. शौचालय से लेकर महिलाओं के चेंजिंग रूम की व्यवस्था घाटों पर नाममात्र की है. इन सबको मैं प्राथमिकता दूंगा. बिहार में ऐसा पहली बार हुआ कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ी है और हमारा वोट परसेंटेज बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हम नीतीश की नीतियों का विरोध कर रहे थे, इसीलिए 70 सीट से उनको खिसका कर 35 सीट पर ले आए. चिराग पासवान हम लोगों के हनुमान हैं और हम लोग उनके सुग्रीव हैं. लोक जनशक्ति पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में 100 सीट पर चुनाव जीतेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप