पटना: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली (rigging in RRB NTPC result) और ग्रुप डी की परीक्षा का पैटर्न बदलने से नाराज छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है. छात्र संगठनों द्वारा शुक्रवार को बिहार बंद (Bihar bandh by student organizations) का आह्वान किया गया. इसे सफल बनाने के लिए छात्र संगठनों के प्रतिनिधि पटना समेत राज्य के विभन्न जिलों में सड़कों पर उतरे. विभिन्न स्थानोें पर छात्र अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध दर्ज कराते नजर आये.
छात्रों एवं राजनीति पार्टियाें के प्रतिनिधियों ने राजधानी पटना में अशोक राजपथ, सुदर्शनपथ, एनएच-30 सड़क पर आगजनी कर पूरी तरह जाम कर दिया. वहीं, जाम करते हुए छात्र नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते देखे गये. वे रेलमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. वहीं, राजद कार्यकर्ता अशोक राजपथ पर ढोल-मंजीरा लेकर उतरे. वे 'रघुपति राघव राजा राम-पतित पावन सीताराम, नरेंद्र मोदी एवम रेलमंत्री को ,सदबुद्धि दे भगवान' गाकर अपना विरोध जता रहे थे.
ये भी पढ़ें: Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर
इसके साथ ही कहीं-कहीं छात्र जोगीरा गाते हुए बिहार बन्द का समर्थन और सरकार पर हमले कर रहे थे. जोगीरा गाते हुए छात्रों का नेतृत्व कर रहे राजद नेता बलराम चौधरी ने कहा कि छात्रों ने करोड़ों रुपये रेलवे की संपत्ति को नुकासन पहुंचाया है लेकिन इसके लिएरेलमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि बिहार तो झांकी है, अभी पूरा देश अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: पटना में पटेल हॉस्टल के छात्र सड़कों पर उतरे, भिखना पहाड़ी चौक किया जाम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP