पटना: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) और बिहार बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. पटना के ज्ञान भवन में आज 'मोदी @ 20: सपने हुए साकार' नाम के पुस्तक का लोकार्पण हुआ. इसी कार्यक्रम में शरीक होने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना आई थीं. साथ में बिहार बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावड़े भी पटना आए हैं. तावड़े बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बीजेपी कार्यालय में बैठक किया और बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर कमिटी की बैठक में स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं. बैठक के बाद बिहार बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि देश ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण को नाकरा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में पिछड़े वोट बैंक पर BJP की नजर, मिशन 2024 के लिए विनोद तावड़े पर लगाया दांव
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची पटना : आपको बता दें कि बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से भी मुलाकात करेंगे और बिहार में नई सरकार बनने के बाद जो हालात हैं, उसपर भी चर्चा करेंगे. संभावना जताई जा रही है की हाल के दिनों में जो संगठन विस्तार को लेकर पार्टी ने काम किया है, उसपर चर्चा करेंगे और नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी जो सेवा पखवारा मना रही है, उस पखवारे में जो कार्यक्रम बिहार में होना है, उसके रूपरेखा की भी समीक्षा करेंगे. वहीं स्मृति ईरानी ने मंच पर आते ही किरण घई को पैर छू कर प्रणाम किया. किरण घई बीजेपी की पुरानी लीडर राह चुकी हैं. वो दो बार MLC रह चुकी हैं.
बिहार बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे : फिलहाल बीजेपी बिहार में विपक्ष में है और विपक्ष की भूमिका को किस तरह अच्छी तरीके से निभाया जाय इसको लेकर भी बीजेपी के नेताओं से विनोद तावड़े राय सुमारी करेंगे. आज शाम ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और विनोद तावड़े को दिल्ली लौटना है. शाम 6 बजकर 35मिनट पर केंद्रीय मंत्री पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. मोदी @20 सपने हुए साकार पुस्तक का लोकार्पण हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, अश्वनी चौबे, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, शहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिंहा ने किताब का लोकार्पण किया.
'स्मृति ईरानी मेरी बड़ी बहन हैं. जिन्होंने राहुल गांधी को हराया है. उनकी अंगुली पकड़कर मैं आया हूं, तो कुछ भी कर सकता हूं. जब बिहार में नरेंद्र मोदी आये थे और उनकी सभा में बम के धमाके हुए थे, बिहार की जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनाया. उस समय भी हालत खराब थे. अब भी हालत खराब है. बेगूसराय में क्या हो रहा है, सबकी निगाह उसपर है. संगठन में मंत्री, विधायक बनाना बड़ी बात नहीं है, संगठन को मज़बूत करना बड़ी बात है.' - विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी के नए प्रभारी