पटना: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह आज पटना (Union Minister RCP Singh returned to Patna) लौट आये हैं. आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक पटना एयरपोर्ट पर पहले से पहुंचे हुए थे. आरसीपी सिंह के आते ही समर्थकों ने जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर आरसीपी सिंह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. परसों ही केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह दिल्ली चले गए थे, आज पटना लौट आए हैं.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश से दूरी, मिलेगा राज्यसभा टिकट? बोले RCP सिंह- 'फैसला मुख्य्मंत्री को लेना है'
पटना में मीडिया से दूरी: राज्यसभा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी (RCP Singh Rajya Sabha Candidate) को लेकर लगाये जा रहे कयासों के बीच आरसीपी सिंह पटना आने के दौरान मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं. हालांकि दिल्ली में उन्होंने मीडिया से बातचीत की. राज्यसभा चुनावों को लेकर तो खुलकर कुछ नहीं बोले लेकिन अपनी पार्टी के नेताओं के साथ संबंधों से जुड़े सवालों के जवाब जरूर दिये.
नीतीश से संबंधों पर दिल्ली में बोले RCP : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संबंधों को लेकर आरसीपी सिंह (RCP Singh statement on Nitish Kumar) ने कहा, ''आप पत्रकारों सहित सभी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. हमारे और नीतीश बाबू में कोई दूरी नहीं है. बिना आग के भी लोग धुआं निकालते रहते हैं. मैं नीतीश बाबू के साथ 1998 से हूं तब वो केंद्र मंत्री थे तब किसकी सरकार थी? उसके बाद हम बिहार में उनके साथ रहे तब किसकी सरकार रही? तो क्या आज से हम लोग साथ में हैं? बरसों से हम साथ हैं, पहले BJP से नजदीकी नहीं दिख रही थी तो आज दिख रही है."
'मैं नीतीश कुमार की सहमति से केंद्र में मंत्री बना था. मेरे संबंध सबसे अच्छे हैं. आज शाम पटना जाऊंगा. राज्यसभा उम्मीदवारी पर फैसला मुख्य्मंत्री को लेना है. आप लोग इंच और फीट लेकर दूरी मापते हैं. मेरे, नीतीश बाबू और ललन बाबू में कोई दूरी है? ये कौन बता दिया आपको? नामांकन में अभी बहुत दिन है. 24 से 31 मई तक है. हम फोरकास्ट जानते नहीं हैं. हमारा काम है, जिस पद पर हैं उस पर काम करना. नीतीश जी से मिलेंगे या दूरी है, ये सवाल कहां से आया? बिना आग के भी लोग धुआं निकालते हैं. चर्चा लोकतंत्र में होती है. अपनी बात लोग रखते हैं. हमारे नेता का स्वभाव आप लोग जानते हैं. वे सबका सुनते रहते हैं.'' - आरसीपी सिंह, केन्द्रीय मंत्री व नेता जेडीयू
RCP के ट्विटर से भी गायब हुई JDU : केन्द्रीय मंत्री आरसीपी ने अपने ट्विटर हैंडल के बारे में सवालों को भी टाल दिया. जिसमें जेडीयू (JDU) के साथ उनके जुड़ाव का कोई उल्लेख अब नहीं है. हालांकि, इसमें उनके राजनीतिक जीवन और उनके नौकरशाही और शैक्षणिक करियर के अन्य सभी विवरण मौजूद हैं. बता दें कि आरसीपी सिंह की सीट बिहार से राज्यसभा की उन पांच सीटों में शामिल है जहां चुनाव होने हैं. एक साल पहले नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा में लगातार दूसरा कार्यकाल चल रहा है.
.. तो RCP ने हाथ जोड़ लिया था: एक वक्त था जब जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता था. आरसीपी जेडीयू के कोटे से केंद्र में इस्पात मंत्री हैं, लेकिन अगर पार्टी उन्हें राज्य सभा नहीं भेजती है तो उन्हें यह पद छोड़ना पड़ सकता है. पिछले दिनों पटना एयरपोर्ट पर जब आरसीपी से पूछा गया कि क्या पार्टी उन्हें राज्य सभा का टिकट दे रही है तो उन्होंने हाथ जोड़ लिया. ऐसे में सूत्रों की माने तो पार्टी आरसीपी को टिकट देने के मूड में नहीं है.
क्या करेंगे नीतीश कुमार ? : इससे पहले, शुक्रवार को पटना में जेडीयू की बैठक भी हुई थी, उस बैठक में आरसीपी सिंह मौजूद नहीं थे. इसके बाद आरा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शुक्रवार की रात ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनके पुराने सहयोगी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) लंबे समय के बाद एक साथ दिखे. शादी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह एक ही सोफा पर बैठे नजर आए. दोनों नेताओं के बीच मंत्री अशोक चौधरी बैठे दिखे. सबकी नजरें इन दोनों नेताओं पर ही थी लेकिन दूरियां साफ दिख रही थीं. ऐसे में सियासी जानकार भी मानते है कि सूबे के मुखिया के लिए फिलहाल धर्म संकट की स्थिति है.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: मझधार में RCP की नैया, नालंदा से ही खोजा जा रहा विकल्प
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP