ETV Bharat / city

बिहार में यूपी की तर्ज पर हो मदरसों का सर्वे, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी सहित तमाम विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि यूपी में योगी सरकार मदरसों की सर्वे करा रही है तो इसमें गलत क्या है. इससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है लेकिन हम मांग करते हैं कि बिहार में भी मदरसों का सर्वे और समीक्षा होनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 5:00 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार सरकार सहित तमाम विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में मदरसों के सर्वे कराने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. बिहार सरकार को भी मदरसों की समीक्षा और सर्वे कराना चाहिए, जिससे पता चले कि वो भारत सरकार के पक्ष में काम कर रहे हैं, या देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि यहां भी मदरसों और मस्जिदों की जांच (probe into madrasa and mosques in Bihar) होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बोले नीरज कुमार बबलू- बिहार के मदरसों की हो जांच, निगरानी रखने की जरूरत

''बिहार में यूपी की तर्ज पर हो मदरसों का सर्वे'' : अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में भी खासकर सीमावर्ती इलाकों में भी यूपी की तर्ज पर मदरसों और मस्जिदों के सर्वे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार की सीमा जो नेपाल से जुड़ा हो, बंगलादेश की सीमा हो या बंगाल से जुड़ी सीमा हो सभी जगह मदरसों और मस्जिदों की जांच होनी चाहिए. इस बात की जांच होनी चाहिए कि इन मदरसों और मस्जिदों में कौन लोग रह रहे हैं और क्या कर रहे हैं. रहने वाले लोग भारत के खिलाफ हैं या भारत के पक्ष में हैं.

''ओवैसी जैसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है'' : गिरिराज सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मदरसों का सर्वे कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मदरसों के सर्वे से कुछ लोगों खासकर ओवैसी जैसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. लेकिन, उनके पेट में दर्द होने की जरुरत नहीं है, वहां के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मुसलमानों को अच्छी शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों को डर है कि कहीं ये न पता चल जाए कि कौन बंगलादेशी है और कौन रोहिंग्या हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले- मिनी एनआरसी की तैयारी

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार सरकार सहित तमाम विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में मदरसों के सर्वे कराने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. बिहार सरकार को भी मदरसों की समीक्षा और सर्वे कराना चाहिए, जिससे पता चले कि वो भारत सरकार के पक्ष में काम कर रहे हैं, या देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि यहां भी मदरसों और मस्जिदों की जांच (probe into madrasa and mosques in Bihar) होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बोले नीरज कुमार बबलू- बिहार के मदरसों की हो जांच, निगरानी रखने की जरूरत

''बिहार में यूपी की तर्ज पर हो मदरसों का सर्वे'' : अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में भी खासकर सीमावर्ती इलाकों में भी यूपी की तर्ज पर मदरसों और मस्जिदों के सर्वे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार की सीमा जो नेपाल से जुड़ा हो, बंगलादेश की सीमा हो या बंगाल से जुड़ी सीमा हो सभी जगह मदरसों और मस्जिदों की जांच होनी चाहिए. इस बात की जांच होनी चाहिए कि इन मदरसों और मस्जिदों में कौन लोग रह रहे हैं और क्या कर रहे हैं. रहने वाले लोग भारत के खिलाफ हैं या भारत के पक्ष में हैं.

''ओवैसी जैसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है'' : गिरिराज सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मदरसों का सर्वे कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मदरसों के सर्वे से कुछ लोगों खासकर ओवैसी जैसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. लेकिन, उनके पेट में दर्द होने की जरुरत नहीं है, वहां के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मुसलमानों को अच्छी शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों को डर है कि कहीं ये न पता चल जाए कि कौन बंगलादेशी है और कौन रोहिंग्या हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले- मिनी एनआरसी की तैयारी

Last Updated : Sep 2, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.