पटना: राजधानी पटना में (Road Accident in Patna) तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा घटना में अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक और स्कूटी छात्र को टक्कर (Uncontrolled Pickup Hit Bike and Scooty) मार दी. जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार में ओमीक्रोन के केस तो नहीं मिले, पर बढ़ने लगा है कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताए हालात
मिली जानकारी के अनुसार अगमकुआं थाना क्षेत्र के अगमकुआं आरओबी के पास बीती रात एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक और स्कूटी सवार छात्रों को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में तीन छात्र बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना को देख स्थानीय लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- बिहार के IPS अधिकारियों को संपत्ति का ब्यौरा देने की डेडलाइन तय, गृह विभाग ने DGP को लिखा पत्र
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. नाराज स्थानीय लोगों ने पिकअप में जमकर तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, पीड़ित छात्रों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, छात्रों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- जल्द जारी होगा माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन का शेड्यूल, 2022 की अवकाश तालिका जारी
ये भी पढ़ें- भागलपुर सृजन घोटाला केस: 9 आरोपियों की संपत्ति लॉक, 34 मकान और जमीन का नहीं हो सकेगा रजिस्ट्रेशन
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP