मसौढ़ी: मसौढ़ी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां कार और बाइक की टक्कर (road accident in Masaurhi) हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत (Two killed in road accident in Masaurhi) हो गयी. इस हादसे से गुस्साए लोगों ने NH-83 को जाम कर दिुया. इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह हादसा मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल गांव के समीप NH-83 पर हुआ.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता अभियान, लोकतंत्र को मजबूत करने का लिया गया संकल्प
मृतकों की पहचान जहानाबाद जिसे के काको पाली थाना अंतर्गत बीबीपुर गांव के रहने वाले राजीव रंजन विद्यार्थी तथा जहानाबाद के सलेमपुर गांव की रहने वाली कांति देवी के रूप में हुई है. गुस्साए लोग शव के साथ सड़क पर कर प्रदर्शन करने लगे. इसके चलते करीब 3 घंटे से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. लोगों ने बाइक को टक्कर मारने वाली कार को पकड़ लिया. लोगों ने उस के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिये.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: घर से गायब युवक का शव खेत में मिला, सिर में गोली के निशान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP