ETV Bharat / city

तारापुर विधानसभा उपचुनाव में RJD के समर्थन में संजय कुमार के बाद आए एक और उम्मीदवार, आज लेंगे नाम वापस

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब शाह और मात का खेल शुरू हो गया है. मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट से राजद के पक्ष में आज एक और उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

तारापुर उपचनाव
तारापुर उपचनाव
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 3:32 PM IST

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly Constituency) में हो रहे उपचुनाव (By-Election) में राजद (RJD) के पक्ष में एक और निर्देलीय उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेंगे. अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले मो. जसीमुद्दीन राजद के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेंगे. दो दिन पूर्व ही राजद के पक्ष में तेज प्रताप समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार भी नामांकन वापसी की घोषणा कर चुके हैं. दोनों उम्मीदवार आज अपना नाम वापस लेंगे.

ये भी पोढ़ें:उपचुनाव में NDA का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है बेहतर, इस बार RJD-कांग्रेस ने जीत की राह बनाया आसान!

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर जदयू ने अपना उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को बनाया है. वहीं महागठबंधन से राजद ने अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है. नामांकन के बाद समीक्षा की तिथि खत्म हो गई है. 16 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है. राजद तारापुर विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना चाहती है. इसको लेकर वह अपने वोट में सेंधमारी करने वाले उम्मीदवार को भी मनाने में लगातार कामयाब हो रही है.

दो दिन पूर्व ही तेज प्रताप के उम्मीदवार छात्र जनशक्ति परिषद के समर्थन से तारापुर विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाने के लिए नामांकन करने वाले संजय कुमार ने नामांकन वापस लेने की घोषणा कर सबको चौंका दिया. उन्होंने घोषणा ही नहीं किया बल्कि पटना जाकर तेजस्वी के समक्ष राजद की सदस्यता भी ग्रहण कर ली. चुनाव में अल्पसंख्यक वोट में बिखराव ना हो इसके लिए रामपुर विषय पंचायत से अल्पसंख्यक उम्मीदवार मोहम्मद जसीमुद्दीन को भी राजद ने मना लिया है.

निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद जसीमुद्दीन ने घोषणा की है कि आज वे भी नामांकन वापस लेंगे. उन्होंने कहा कि राजद के प्रति आस्था है और राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार शाह को जिताने के लिए वे अपना नामांकन वापस ले रहे हैं. वहीं संजय कुमार भी आज अपना नामांकन वापस लेंगे. दोनों आज निर्वाचित पदाधिकारी के सामने जाकर अपना नामांकन वापस लेंगे.

इस संबंध में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मुंगेर जिलाध्यक्ष मोहम्मद साहब मलिक ने संयुक्त रूप से बताया कि मोहम्मद जसीमुद्दीन अल्पसंख्यक मतदाताओं की पहली पसंद है. वह अगर चुनाव में खड़ा रहते तो राजद के अल्पसंख्यक वोटरों में बिखराव हो जाता. इसलिये मोहम्मद जसीम उद्दीन ने राजद को जिताने के लिए यह निर्णय लिया है. उनके इस निर्णय का हमलोग स्वागत करते हैं. वहीं मुकेश यादव ने बताया कि दोनों उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से हम लोगों के पक्ष में नाम वापस लेने की घोषणा की है. यहां राष्ट्रीय जनता दल विजय का पताका फहराएगी.

ये भी पढ़ें:उपचुनाव में दोनों सीटों पर अल्पसंख्यक वोटरों को अपने पाले में लाने के जुगाड़ में NDA और RJD

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly Constituency) में हो रहे उपचुनाव (By-Election) में राजद (RJD) के पक्ष में एक और निर्देलीय उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेंगे. अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले मो. जसीमुद्दीन राजद के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेंगे. दो दिन पूर्व ही राजद के पक्ष में तेज प्रताप समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार भी नामांकन वापसी की घोषणा कर चुके हैं. दोनों उम्मीदवार आज अपना नाम वापस लेंगे.

ये भी पोढ़ें:उपचुनाव में NDA का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है बेहतर, इस बार RJD-कांग्रेस ने जीत की राह बनाया आसान!

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर जदयू ने अपना उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को बनाया है. वहीं महागठबंधन से राजद ने अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है. नामांकन के बाद समीक्षा की तिथि खत्म हो गई है. 16 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है. राजद तारापुर विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना चाहती है. इसको लेकर वह अपने वोट में सेंधमारी करने वाले उम्मीदवार को भी मनाने में लगातार कामयाब हो रही है.

दो दिन पूर्व ही तेज प्रताप के उम्मीदवार छात्र जनशक्ति परिषद के समर्थन से तारापुर विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाने के लिए नामांकन करने वाले संजय कुमार ने नामांकन वापस लेने की घोषणा कर सबको चौंका दिया. उन्होंने घोषणा ही नहीं किया बल्कि पटना जाकर तेजस्वी के समक्ष राजद की सदस्यता भी ग्रहण कर ली. चुनाव में अल्पसंख्यक वोट में बिखराव ना हो इसके लिए रामपुर विषय पंचायत से अल्पसंख्यक उम्मीदवार मोहम्मद जसीमुद्दीन को भी राजद ने मना लिया है.

निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद जसीमुद्दीन ने घोषणा की है कि आज वे भी नामांकन वापस लेंगे. उन्होंने कहा कि राजद के प्रति आस्था है और राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार शाह को जिताने के लिए वे अपना नामांकन वापस ले रहे हैं. वहीं संजय कुमार भी आज अपना नामांकन वापस लेंगे. दोनों आज निर्वाचित पदाधिकारी के सामने जाकर अपना नामांकन वापस लेंगे.

इस संबंध में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मुंगेर जिलाध्यक्ष मोहम्मद साहब मलिक ने संयुक्त रूप से बताया कि मोहम्मद जसीमुद्दीन अल्पसंख्यक मतदाताओं की पहली पसंद है. वह अगर चुनाव में खड़ा रहते तो राजद के अल्पसंख्यक वोटरों में बिखराव हो जाता. इसलिये मोहम्मद जसीम उद्दीन ने राजद को जिताने के लिए यह निर्णय लिया है. उनके इस निर्णय का हमलोग स्वागत करते हैं. वहीं मुकेश यादव ने बताया कि दोनों उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से हम लोगों के पक्ष में नाम वापस लेने की घोषणा की है. यहां राष्ट्रीय जनता दल विजय का पताका फहराएगी.

ये भी पढ़ें:उपचुनाव में दोनों सीटों पर अल्पसंख्यक वोटरों को अपने पाले में लाने के जुगाड़ में NDA और RJD

Last Updated : Oct 12, 2021, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.