ETV Bharat / city

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लॉक, Twitter ने मेल कर दी जानकारी

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया गया है. ट्विटर ने मेल के जरिए रोहिणी को इस बात की जानकारी दी है.

रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य
author img

By

Published : May 21, 2021, 3:46 PM IST

Updated : May 21, 2021, 4:33 PM IST

पटनाः इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. ट्विटर ने मेल कर रोहिणी को इस बात की जानकारी दी है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने रोहिणी के खिलाफ ट्विटर को शिकायत की थी.

  • आज के बाद मेरी बहनो पे ई भगोड़ा बोला ना तो बताना मुझे
    इसकी बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना@SushilModi

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और नीतीश सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं. बीते दिनों से लगातार रोहिणी ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़ा कर रही हैं. साथ ही सीएम को कुर्सी छोड़ने के लिए चुनौती दे रही हैं.

सुशील मोदी ने की थी शिकायत
दरअसल, तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अच्छा होता कि वे पटना में अर्जित मकानों में अस्पताल बनाते. इसके बाद से रोहिणी ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए सुशील मोदी पर हमला बोल रही थी. सुशील मोदी को उन्होंने भगोड़ा तक कह दिया था. इसके बाद सुशील मोदी ने आपत्ति जताते हुए ट्विटर से इस बात की शिकायत की थी.

  • देवलोक के कपड़े बेचने वाले..!
    सृजन चोरनी के भाई जरा तू सुन ले..!
    महामारी की इस विपदा में..!
    दलाली करना छोड़ दे..!
    मुँह तो तेरा टेढ़ा है..!
    सोच तो कम से कम सीधा कर ले..!! pic.twitter.com/h9OD1Dd0M3

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर पर काफी एक्टिव थीं रोहिणी
बताते चलें कि रोहिणी आचार्य इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव थी, और कोरोना संकट सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रही थी. बीते दिनों लालू प्रसाद की एमबीबीएस डिग्रीधारी बेटियों पर सुशील मोदी ने कोरोना काल में सेवा देने को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद रोहिणी ने ट्वीट कर 'मुंह ठुर देने' और 'लोलि छुड़ा देने' की बात कही थी. रोहिणी इस ट्वीट के बाद सुर्खियों में रही थी.

यह ट्विटर अकाउंट फिलहाल अनवेरिफाइड
रोहिणी आचार्य का यह ट्विटर अकाउंट फिलहाल अनवेरिफाइड है. इस अकाउंट पर रोहिणी की जो प्रोफाइल तस्‍वीर लगी है, उसमें खुद के अलावा उन्‍होंने अपने पिता लालू यादव और छोटे भाई तेजस्‍वी यादव की तस्‍वीर लगा रखी है. उनकी प्रोफाइल तस्‍वीर के साथ जो बैज लगा है, उसमें 'युवा संकल्‍प, तेजस्‍वी विकल्‍प' लिखा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.'

इसे भी पढ़ेंः लालू की बेटी रोहिणी के निशाने पर अब CM नीतीश, कहा- 'सुशासन बाबू कैसे कहें?'

इसे भी पढे़ंः सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना'

पटनाः इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. ट्विटर ने मेल कर रोहिणी को इस बात की जानकारी दी है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने रोहिणी के खिलाफ ट्विटर को शिकायत की थी.

  • आज के बाद मेरी बहनो पे ई भगोड़ा बोला ना तो बताना मुझे
    इसकी बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना@SushilModi

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और नीतीश सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं. बीते दिनों से लगातार रोहिणी ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़ा कर रही हैं. साथ ही सीएम को कुर्सी छोड़ने के लिए चुनौती दे रही हैं.

सुशील मोदी ने की थी शिकायत
दरअसल, तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अच्छा होता कि वे पटना में अर्जित मकानों में अस्पताल बनाते. इसके बाद से रोहिणी ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए सुशील मोदी पर हमला बोल रही थी. सुशील मोदी को उन्होंने भगोड़ा तक कह दिया था. इसके बाद सुशील मोदी ने आपत्ति जताते हुए ट्विटर से इस बात की शिकायत की थी.

  • देवलोक के कपड़े बेचने वाले..!
    सृजन चोरनी के भाई जरा तू सुन ले..!
    महामारी की इस विपदा में..!
    दलाली करना छोड़ दे..!
    मुँह तो तेरा टेढ़ा है..!
    सोच तो कम से कम सीधा कर ले..!! pic.twitter.com/h9OD1Dd0M3

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर पर काफी एक्टिव थीं रोहिणी
बताते चलें कि रोहिणी आचार्य इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव थी, और कोरोना संकट सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रही थी. बीते दिनों लालू प्रसाद की एमबीबीएस डिग्रीधारी बेटियों पर सुशील मोदी ने कोरोना काल में सेवा देने को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद रोहिणी ने ट्वीट कर 'मुंह ठुर देने' और 'लोलि छुड़ा देने' की बात कही थी. रोहिणी इस ट्वीट के बाद सुर्खियों में रही थी.

यह ट्विटर अकाउंट फिलहाल अनवेरिफाइड
रोहिणी आचार्य का यह ट्विटर अकाउंट फिलहाल अनवेरिफाइड है. इस अकाउंट पर रोहिणी की जो प्रोफाइल तस्‍वीर लगी है, उसमें खुद के अलावा उन्‍होंने अपने पिता लालू यादव और छोटे भाई तेजस्‍वी यादव की तस्‍वीर लगा रखी है. उनकी प्रोफाइल तस्‍वीर के साथ जो बैज लगा है, उसमें 'युवा संकल्‍प, तेजस्‍वी विकल्‍प' लिखा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.'

इसे भी पढ़ेंः लालू की बेटी रोहिणी के निशाने पर अब CM नीतीश, कहा- 'सुशासन बाबू कैसे कहें?'

इसे भी पढे़ंः सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना'

Last Updated : May 21, 2021, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.