ETV Bharat / city

तेजप्रताप और जगदानंद के बीच तल्खी बरकरार, लेकिन दोनों ने साधी चुप्पी

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:55 PM IST

शनिवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद इस बात पर नजर थी कि सोमवार को कैसा नजारा रहेगा. ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) अपने चैंबर में हर दिन की तरह काम कर रहे, लेकिन तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने आवास पर जन्माष्टमी मना रहे हैं.

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

पटना: तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के साथ जारी तल्खी के बीच सोमवार को भी आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पार्टी दफ्तर आए. हर दिन की भांति लोगों से मिलते नजर आए. ईटीवी भारत ने उनसे इस मामले में जब बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. उधर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया पर लाइव होकर लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे थे.

ये भी पढ़ें: 'कसम' तोड़कर RJD ऑफिस तो आए तेजप्रताप, लेकिन जगदानंद से नहीं हुई मुलाकात

तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच अबतक सुलह नहीं हो पाई है. हालांकि आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया है कि कहीं कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में सब कुछ ऑल इज वेल है.

देखें रिपोर्ट

आरजेडी नेता ने कहा कि चाचा-भतीजा के बीच कहीं कोई विवाद नहीं है. उन्होंने इसी बहाने बीजेपी और जेडीयू को निशाने पर लिया और कहा कि हमारे यहां बीजेपी-जेडीयू की तरह कोई विवाद नहीं है. बीजेपी जदयू दिखाने के लिए दूसरे से गले मिलते हैं, लेकिन हमेशा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.

ये भी पढ़ें: बोले तेजप्रताप- जगदा बाबू आ जाते मेरे चेंबर में अपने भतीजे से मिलने

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता जितना भी दावा कर लें, लेकिन सच तो यही है कि आरजेडी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि बात चाहे तेजप्रताप और जगदानंद सिंह की हो या तेजप्रताप और तेजस्वी की, इन लोगों का दिल नहीं मिल रहा है.

आपको बताएं कि पिछले शनिवार को तेज प्रताप यादव कई दिनों के बाद अचानक प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) के चेंबर में बैठ गए. उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी थी. उधर जगदानंद सिंह भी अपने कमरे में बैठे थे. इस बात को लेकर चर्चा थी कि इन दोनों में से कौन एक-दूसरे से मिलने जाते हैं, लेकिन आखिरकार 5 बजते ही हर दिन की भांति जगदानंद सिंह अपने चेंबर से निकले और बाहर चले गए. चाचा भतीजा के बीच आखिरकरा मुलाकात नहीं हो पाई. वहीं, दफ्तर से जब तेज प्रताप यादव बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर चाचा हम से मिलने चले आते तो चाचा-भतीजे के मुलाकात हो जाती. ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों के बीच तल्खी बरकरार है. एक तरफ तेज प्रताप यादव यह उम्मीद कर रहे हैं कि जगदानंद सिंह उनसे मिलने आएंगे और दूसरी तरफ जगदानंद सिंह भी यही उम्मीद कर रहे हैं.

पटना: तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के साथ जारी तल्खी के बीच सोमवार को भी आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पार्टी दफ्तर आए. हर दिन की भांति लोगों से मिलते नजर आए. ईटीवी भारत ने उनसे इस मामले में जब बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. उधर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया पर लाइव होकर लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे थे.

ये भी पढ़ें: 'कसम' तोड़कर RJD ऑफिस तो आए तेजप्रताप, लेकिन जगदानंद से नहीं हुई मुलाकात

तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच अबतक सुलह नहीं हो पाई है. हालांकि आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया है कि कहीं कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में सब कुछ ऑल इज वेल है.

देखें रिपोर्ट

आरजेडी नेता ने कहा कि चाचा-भतीजा के बीच कहीं कोई विवाद नहीं है. उन्होंने इसी बहाने बीजेपी और जेडीयू को निशाने पर लिया और कहा कि हमारे यहां बीजेपी-जेडीयू की तरह कोई विवाद नहीं है. बीजेपी जदयू दिखाने के लिए दूसरे से गले मिलते हैं, लेकिन हमेशा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.

ये भी पढ़ें: बोले तेजप्रताप- जगदा बाबू आ जाते मेरे चेंबर में अपने भतीजे से मिलने

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता जितना भी दावा कर लें, लेकिन सच तो यही है कि आरजेडी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि बात चाहे तेजप्रताप और जगदानंद सिंह की हो या तेजप्रताप और तेजस्वी की, इन लोगों का दिल नहीं मिल रहा है.

आपको बताएं कि पिछले शनिवार को तेज प्रताप यादव कई दिनों के बाद अचानक प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) के चेंबर में बैठ गए. उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी थी. उधर जगदानंद सिंह भी अपने कमरे में बैठे थे. इस बात को लेकर चर्चा थी कि इन दोनों में से कौन एक-दूसरे से मिलने जाते हैं, लेकिन आखिरकार 5 बजते ही हर दिन की भांति जगदानंद सिंह अपने चेंबर से निकले और बाहर चले गए. चाचा भतीजा के बीच आखिरकरा मुलाकात नहीं हो पाई. वहीं, दफ्तर से जब तेज प्रताप यादव बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर चाचा हम से मिलने चले आते तो चाचा-भतीजे के मुलाकात हो जाती. ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों के बीच तल्खी बरकरार है. एक तरफ तेज प्रताप यादव यह उम्मीद कर रहे हैं कि जगदानंद सिंह उनसे मिलने आएंगे और दूसरी तरफ जगदानंद सिंह भी यही उम्मीद कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.