ETV Bharat / city

सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, बिहार में अलग-अलग जगहों पर निकला कैंडल मार्च - तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना

देश सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tributes to CDS Bipin Rawat) दे रहा है. बिहार में भी जगह-जगह पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया जा रहा है. बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों का निधन हो गया था.

सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 11:02 PM IST

पटना: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना (Helicopter crash in Coonoor) में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tributes to CDS Bipin Rawat) दी जा रही है. बिहार के तमाम जिलों में लोगों ने उन्हें, उनकी पत्नी और 12 अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.

ये भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

पटना के मनेर में शहर से लेकर गांव तक शोक की लहर देखने को मिल रही है. उनके असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर कैंडिल मार्च निकाला गया. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

उधर पटना के मसोढ़ी में बिपिन रावत की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा. लोगों ने कहा कि जनरल बिपिन रावत देश के उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे. भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूल सकता है.

कैमूर के भभुआ में भूतपूर्व सैनिकों ने विपिन रावत की याद में कैंडल मार्च निकाला. एकता चौक पर भूतपूर्व सैनिकों ने एक मिनट का मौन भी रखा. इस दौरान कैमूर के कैप्टन त्रिवेणी शाह ने भारत सरकार से हादसे की गहराई से जांच कराने की मांग की.

उधर, सीतामढ़ी में वेटरन्स इण्डिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) की ओर से भी जनरल बिपिन रावत को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही हादसे में घायल वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कुशलता और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई.

वहीं, नालंदा के बिहार शरीफ में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी के एनसीसी कैडेटों द्वारा कॉलेज प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शशिकांत कुमार टोनी ने कहा कि एनसीसी कैडेटों से उनका बहुत लगाव था. जब भी दिल्ली में रिपब्लिक डे कैंप होता था, जनरल विपिन रावत एनसीसी कैडेटों को समय देकर जरूर मिलते थे और उनका हाल-चाल लेते थे.

उधर, रोहतास के डेहरी स्थित जेडीयू कार्यालय में भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के तैल चित्र पर पुष्पांजलि दी गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखा.

ये भी पढ़ें: जब ईटीवी भारत से बोले थे जनरल रावत- 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'

जमुई में भी गुरुवार को युवाओं की ओर से मुख्यालय स्थित गांधी मैदान से मार्च निकाला गया, जो शहर के कचहरी चौक तक गया. जहां युवाओं ने कैंडल जलाकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. जमुई के चकाई में मां ललिता प्ले स्कूल में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बच्चों ने 2 मिनट का मौन भी रखा.

सिवान में भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई. नगर परिषद क्षेत्र में तमाम लोगों ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना (Helicopter crash in Coonoor) में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tributes to CDS Bipin Rawat) दी जा रही है. बिहार के तमाम जिलों में लोगों ने उन्हें, उनकी पत्नी और 12 अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.

ये भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

पटना के मनेर में शहर से लेकर गांव तक शोक की लहर देखने को मिल रही है. उनके असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर कैंडिल मार्च निकाला गया. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

उधर पटना के मसोढ़ी में बिपिन रावत की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा. लोगों ने कहा कि जनरल बिपिन रावत देश के उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे. भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूल सकता है.

कैमूर के भभुआ में भूतपूर्व सैनिकों ने विपिन रावत की याद में कैंडल मार्च निकाला. एकता चौक पर भूतपूर्व सैनिकों ने एक मिनट का मौन भी रखा. इस दौरान कैमूर के कैप्टन त्रिवेणी शाह ने भारत सरकार से हादसे की गहराई से जांच कराने की मांग की.

उधर, सीतामढ़ी में वेटरन्स इण्डिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) की ओर से भी जनरल बिपिन रावत को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही हादसे में घायल वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कुशलता और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई.

वहीं, नालंदा के बिहार शरीफ में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी के एनसीसी कैडेटों द्वारा कॉलेज प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शशिकांत कुमार टोनी ने कहा कि एनसीसी कैडेटों से उनका बहुत लगाव था. जब भी दिल्ली में रिपब्लिक डे कैंप होता था, जनरल विपिन रावत एनसीसी कैडेटों को समय देकर जरूर मिलते थे और उनका हाल-चाल लेते थे.

उधर, रोहतास के डेहरी स्थित जेडीयू कार्यालय में भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के तैल चित्र पर पुष्पांजलि दी गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखा.

ये भी पढ़ें: जब ईटीवी भारत से बोले थे जनरल रावत- 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'

जमुई में भी गुरुवार को युवाओं की ओर से मुख्यालय स्थित गांधी मैदान से मार्च निकाला गया, जो शहर के कचहरी चौक तक गया. जहां युवाओं ने कैंडल जलाकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. जमुई के चकाई में मां ललिता प्ले स्कूल में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बच्चों ने 2 मिनट का मौन भी रखा.

सिवान में भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई. नगर परिषद क्षेत्र में तमाम लोगों ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.