पटनाः ब्लैक फंगस का इलाज करने वाले अस्पतालों में आइजीआइएमएस भी शामिल है. ब्लैक फंगस के 99 मरीज अभी आइजीआइएमएस अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 11 मरीज कोरोना से भी संक्रमित हैं. वहीं इलाज के दौरान फंगस के शिकार 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें-बोले मांझी- 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं'
आज भर्ती हुए कोरोना के 21 मरीज
संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि आज भी कोविड वार्ड में 21 नए मरीज भर्ती किये गए हैं. 9 कोविड मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल कोरोना के 216 मरीजों का इलाज यहां चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-तेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल
आज कोरोना से 10 मौतें
कोरोना से 10 मरीजों की मौत आज हुई है. आइजीआइएमएस में अभी भी 174 ऑक्सीजन बेड खाली हैं. साथ ही आईसीयू के 13 और एचडीयू के 26 बेड खाली हैं, लेकिन वेंटिलेटर बेड खाली नहीं हैं. बता दें कि आइजीआइएमएस में 30 वेंटिलेटर बेडों पर मरीजों का इलाज चल रहा है.