पटना: एयरपोर्ट पर 3 दिन पहले ही नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है. अब 4 पहिया, 3 पहिया और 2 पहिया वाहन लोगों को पोर्टिको तक छोड़ने या वहां से लेने पहुंचते हैं. इस वजह से पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी नए विकल्प की बात नहीं कर रही है.
यात्रियों को हो रही परेशानी
नई ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान यात्रियों का कहना है कि प्रवेश द्वार और निकास द्वार के सामने गाड़ियां लगी रहने की वजह से उनलोगों को ऑटो या बस स्टैंड तक जाने में परेशानी होती है. निश्चित तौर पर ड्रॉपिंग और पिकअप करने का सिस्टम पोर्टिको से दूर होना चाहिए.
नए टर्मिनल भवन का निर्माण
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसी को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. निर्माण कार्य की वजह से ड्रॉपिंग पॉइंट और पिकअप पॉइंट पोर्टिको सिस्टम के पास बनाया गया है, जिस वजह से यात्री परेशान हैं. वहीं, भवन निर्माण का काम चलने की वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी दूसरे विकल्प की बात नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें- झमाझम बारिश से बिहार में बढ़ी ठंड, पारा सामान्य से नीचे लुढ़का