ETV Bharat / city

पटना: जानकारी के अभाव में यात्री नहीं उठा रहे स्टेशन पर बने AC वेटिंग हॉल का लाभ - platform ticket

यात्रियों ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के किसी ऐसी वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं है. कई यात्री आश्चर्यचकित तक हुए कि ऐसी सुविधा सच में यहां मिलती है!

एसी वेटिंग हॉल
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 12:23 PM IST

पटना: जंक्शन पर कुछ दिनों पूर्व लाखों की लागत से एसी वेटिंग हॉल बना है. पूरे ईस्ट सेंट्रल रेलवे में मात्र पटना ही एकमात्र ऐसा जंक्शन है जहां इस तरह के एसी वेटिंग हॉल की व्यवस्था है. एसी वेटिंग हॉल में जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले भी बैठ सकते हैं. एसी वेटिंग हॉल की क्षमता ढाई सौ से ज्यादा है. लेकिन पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म और पोर्टिको पर ही नजर आ रही है. यह वेटिंग हॉल लगभग खाली ही रह रहा है.

यात्रियों को नहीं है सुविधा की जानकारी
ईटीवी की टीम ने जब इन यात्रियों से नए एसी वेटिंग हॉल के बारे में जानकारी चाही तब यात्रियों ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के किसी ऐसी वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं है. कई यात्री आश्चर्यचकित तक हुए कि ऐसी सुविधा सच में यहां मिलती है!

AC वेटिंग हॉल

ताम-झाम से हुआ था हॉल का उद्घाटन
पटना जंक्शन पर बड़े ताम-झाम से इस नए एसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया था. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसकी शुरुआत की. लेकिन, उसके बाद से जंक्शन परिसर में कहीं भी कोई लिखित संकेत या वेटिंग हॉल की ओर जाने वाले रास्ते का साइन बोर्ड तक नहीं है. इस कारण भी यात्रियों को इस वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं मिल पाती है.

patna junction
निलेश कुमार, स्टेशन निदेशक

स्टेशन निदेशक की सफाई
इस मसले पर स्टेशन निदेशक निलेश कुमार बताते हैं कि स्टेशन प्रबंधन की ओर से हर घंटे समय-समय पर अनाउंसमेंट कराया जाता है. यात्रियों से अपील की जाती है कि वे पोर्टिको और प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ जमा ना करें और इस नए एसी वेटिंग हॉल का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर आरपीएफ भी समय-समय पर यात्रियों को इस हॉल तक पहुंचाते हैं और उन्हें इसकी सभी सुविधाओं की जानकारी देते हैं.

पटना: जंक्शन पर कुछ दिनों पूर्व लाखों की लागत से एसी वेटिंग हॉल बना है. पूरे ईस्ट सेंट्रल रेलवे में मात्र पटना ही एकमात्र ऐसा जंक्शन है जहां इस तरह के एसी वेटिंग हॉल की व्यवस्था है. एसी वेटिंग हॉल में जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले भी बैठ सकते हैं. एसी वेटिंग हॉल की क्षमता ढाई सौ से ज्यादा है. लेकिन पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म और पोर्टिको पर ही नजर आ रही है. यह वेटिंग हॉल लगभग खाली ही रह रहा है.

यात्रियों को नहीं है सुविधा की जानकारी
ईटीवी की टीम ने जब इन यात्रियों से नए एसी वेटिंग हॉल के बारे में जानकारी चाही तब यात्रियों ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के किसी ऐसी वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं है. कई यात्री आश्चर्यचकित तक हुए कि ऐसी सुविधा सच में यहां मिलती है!

AC वेटिंग हॉल

ताम-झाम से हुआ था हॉल का उद्घाटन
पटना जंक्शन पर बड़े ताम-झाम से इस नए एसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया था. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसकी शुरुआत की. लेकिन, उसके बाद से जंक्शन परिसर में कहीं भी कोई लिखित संकेत या वेटिंग हॉल की ओर जाने वाले रास्ते का साइन बोर्ड तक नहीं है. इस कारण भी यात्रियों को इस वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं मिल पाती है.

patna junction
निलेश कुमार, स्टेशन निदेशक

स्टेशन निदेशक की सफाई
इस मसले पर स्टेशन निदेशक निलेश कुमार बताते हैं कि स्टेशन प्रबंधन की ओर से हर घंटे समय-समय पर अनाउंसमेंट कराया जाता है. यात्रियों से अपील की जाती है कि वे पोर्टिको और प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ जमा ना करें और इस नए एसी वेटिंग हॉल का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर आरपीएफ भी समय-समय पर यात्रियों को इस हॉल तक पहुंचाते हैं और उन्हें इसकी सभी सुविधाओं की जानकारी देते हैं.

Intro:पटना जंक्शन पर कुछ दिनों पूर्व लाखों की लागत से एसी वेटिंग हॉल बना है. पूरे ईस्ट सेंट्रल रेलवे में मात्र पटना जंक्शन ही एकमात्र ऐसा जंक्शन है जहां पर इस प्रकार की एसी वेटिंग हॉल की व्यवस्था है. एसी वेटिंग हॉल में जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले भी हॉल में बैठ सकते हैं. ढाई सौ से ज्यादा कि क्षमता एसी वेटिंग हॉल की है. लेकिन पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म और पोती को पर ही दिखाई पड़ रही है और यह वेटिंग हॉल लगभग खाली रह रहा है.


Body:पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर बैठकर लोग घंटों अपने ट्रेन का इंतजार करते दिखाई परे. लोग प्लेटफॉर्म के फर्श पर ही पेपर बिछा कर सोए हुए थे. ईटीवी की टीम ने जब इन यात्रियों से नए एसी वेटिंग हॉल के बारे में जानकारी जाननी चाही तब यात्रियों ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की कोई ऐसी वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं है. कई यात्री आश्चर्यचकित हुए कि ऐसा सुविधा सच में यहां मिलता है और यह एसी वेटिंग हॉल कहां है.

पटना जंक्शन पर जब इस नए एसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन हुआ उसके बाद से कहीं कोई जंक्शन परिसर में लिखित संकेत या इसी वेटिंग हॉल की ओर जाने की रास्ता का साइन बोर्ड नहीं है जिस कारण यात्रियों को इस वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं मिल पाती है.


Conclusion:इस मसले पर स्टेशन निदेशक निलेश कुमार बताते हैं कि स्टेशन प्रबंधन की ओर से हर घंटे समय-समय पर अनाउंसमेंट कराया जाता है कि यात्री पोर्टिको और प्लेटफार्म बढ़ा अनावश्यक भीड़ जमा ना करें और इस नए एसी वेटिंग हॉल का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर आरपीएफ समय-समय पर यात्रियों को इस हाल तक पहुंचाते हैं और उन्हें इस हॉल की सभी सुविधा के बारे में जानकारी देते हैं. नवजात बच्चों को दूध पिलाने में माताओं को होने वाली परेशानी पर आरपीएफ की महिला सिपाही उन्हें इस नए एसी वेटिंग हॉल में पहुंच आती है जहां लेक्टेशन रूम की सुविधा उपलब्ध है. इस रूम में माताएं अपने बच्चों का आराम से भूख मिटाती हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.