पटना: भारत निर्वाचन आयोग राज्य के 25 वरीय अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के तौर पर ट्रेंड करेगा. इसकी शुरुआत 29 जून से होगी जो 8 जुलाई तक चलेगा. उप-निर्वाचन पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी दी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनिंग
बैजनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये ट्रेनिंग दी जाएगी. ये ट्रेनिंग आईआईआईडीएम की ओर से दी जाएगी. राज्य स्तर की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी ट्रेंड अधिकारी जिला स्तर के अधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी जाने वाली ट्रेनिंग में सभी अधिकारियों को चुनाव से संबंधित तमाम विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इसमें नामांकन और स्क्रूटनी सबसे प्रमुख विषय होगी.
कोविड-19 के बाद विधानसभा चुनाव पहला बड़ा चुनावी कार्यक्रम
कोविड-19 के बाद बिहार विधानसभा चुनाव पहला सबसे बड़ा चुनावी कार्यक्रम होगा. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 के बीच चुनाव कराना आयोग के लिए भी बड़ी चुनौती है. ट्रेनिंग के दौरान इन सभी सवालों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वहीं इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश जारी किया गया है. ताकि हर बूथ पर मतदाताओं की संख्या को कम किया जा सके.
ट्रेन्ड अधिकारी दूसरों को करेंगे ट्रेन
उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद राज्य स्तरीय ट्रेनर जिला स्तर के अधिकारी को और जिला स्तर के ट्रेनर प्रखंड स्तर के अधिकारियों को ट्रेन करेंगे.