पटना: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई. मामले को शांत करवाने के लिए मौके पर कुल 5 थाने की पुलिस के साथ 2 डीएसपी स्तर के अधिकारी पहुंचे.
ट्रैफिक कर्मी पर आरोप
रेणु कुमारी नाम की महिला ने एक्जीबिसन रोड के ट्रैफिक पोस्ट पर वाहन चेक कर रहे कर्मी पर उसकी गाड़ी के कागजात फाड़कर फाइन मांगने का आरोप लगाया. महिला की माने तो वो अपनी गाड़ी से अल्ट्रासाउंड करवाने पीएमसीएच जा रही थी. तभी ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक कर्मी ब्रजेश कुमार ने वाहन को रोककर कागजात की मांग की. कागज दिखाने पर कर्मी ने कागज को फाड़कर सड़क पर फेंक दिया और फाइन की मांग करने लगा. यह देख आस-पास के लोगों ने वहां मौजूद ट्रैफिक कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी.
'आरोप सही होने पर होगी कार्रवाई'
मामले की जानकारी मिलते हीं सैकड़ों की संख्या में पुलिसफोर्स घटनास्थल पर पहुंची. हंगामा कर रहे असमाजिक तत्वों को काबू में कर 10 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, मौके पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला ने जो आरोप लगाया है यदि वह सही निकला तो ट्रैफिक दारोगा ब्रजेश कुमार पर कार्रवाई की जाएगी.