ETV Bharat / city

आदिवासियों की चिंता है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए मोदी सरकार,देखें दस बड़ी खबरें - patna latest news

आदिवासियों की चिंता है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए मोदी सरकार, मरगूब उर्फ ताहिर को रिमांड पर लेगी ATS, हरसिद्धि के भादा नहर से दो किशोरों के शव बरामद, कल शाम से थे लापता, पढ़ें पूरी खबर...

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 1:04 PM IST

1.'आदिवासियों की चिंता है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए मोदी सरकार, हम देंगे साथ'- तेजस्वी यादव का बयान
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने (Tejashwi Yadav casts vote for Presidential election) के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सवाल द्रौपदी मुर्मू के विरोध का नहीं है, क्योंकि पहले विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया था. जहां तक आदिवासी की बात है तो अगर सच मैं बीजेपी आदिवासियों को लेकर चिंतित है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए, हमलोग साथ देने के लिए तैयार हैं.

2.CM नीतीश कुमार आज जमुई दौरे पर, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म में होंगे शरीक
आज नीतीश कुमार जमुई दौरे पर (Nitish Kumar on Jamui Visit) रहेंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे पकरी पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे.

3.Bihar Terror Module : मरगूब उर्फ ताहिर को रिमांड पर लेगी ATS, पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में था
भारत के खिलाफ गजवा-ए- हिंद (Ghazwa-E-Hind) नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाकर युवकों काे भड़काने, देश में विद्वेष पैदा करने, एक खास समुदाय काे टारगेट करने के आराेप में गिरफ्तार संदिग्ध मरगूब अहमद उर्फ ताहिर को ATS आज रिमांड पर लेगी. रिमांड पर लेकर उससे कड़ी पूछताछ की तैयारी है.

4.शिक्षक ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
पत्नी से पैसे लेने के लिए शिक्षक उपेंद्र सिंह ने खुद अपने अपहरण की साजिश रची (hatched a conspiracy for self kidnapping) थी. जमुई जिले की चन्द्रमंडीह थाने की पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए उस शिक्षक को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.(teacher arrested from his house)

5.मोतिहारी: हरसिद्धि के भादा नहर से दो किशोरों के शव बरामद, कल शाम से थे लापता
मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत (Death By Drowning In Motihari) हो गई. दोनों किशोर के शवों को बरामद कर लिया गया है. दोनों कल शाम से लापता थे.

6. VIDEO: सहेली बनी 'दारोगा' तो खुशी से झूम उठी लड़कियां, विदा करते बीच सड़क पर करने लगीं पुश-अप
दारोगा बहाली के रिजल्ट (Bihar Daroga Result) में बिहार के रोहतास की श्यामली कुमारी ने भी बाजी मारी है. उनकी इस सफलता की खुशी में उनकी सहेलियों और फिजिकल ट्रेनर अक्षय कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए, धूमधाम से विदा किया.

7.आज से मधुश्रावणी की शुरुआत, नवविवाहिता करती हैं पति के दीर्घायु होने की कामना
मधुश्रावणी पूजा (Madhushravani Puja 2022) में नवविवाहिता घूम-घूम कर बगीचों से फूल चुन कर लाती हैं. उसके बाद फूलों को मनोरम तरीकों से सजाती है. नवविवाहिता अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए भगवान की पूजा-अर्चना करती है. इस पर्व में और क्या कुछ खास है, पढ़ें पूरी खबर.

8.सिवान के महेंद्र नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़, भीड़ में दबकर 2 महिलाओं की मौत
सिवान के महेंद्र नाथ मंदिर में पूजा के दौरान भीड़ में दबकर 2 महिलाओं की मौत हो गई. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुई है.

9.सहरसा: पोते के साथ घर में सोया था बुजुर्ग, बदमाशों ने गोलियों से भून डाला
अपराधियों ने सहरसा में खूनी खेल (Crime In Saharsa) खेला है. एक 77 वर्ष के बुजुर्ग को गोलियों से भून दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

10.Sawan 2022: सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए पूजा विधि
भगवान शिव के पावन महीने सावन की आज पहली सोमवारी है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा (Worship Of Lord Shiva) की जाती है. आइए जानते हैं, कैसे करें सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा.

1.'आदिवासियों की चिंता है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए मोदी सरकार, हम देंगे साथ'- तेजस्वी यादव का बयान
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने (Tejashwi Yadav casts vote for Presidential election) के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सवाल द्रौपदी मुर्मू के विरोध का नहीं है, क्योंकि पहले विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया था. जहां तक आदिवासी की बात है तो अगर सच मैं बीजेपी आदिवासियों को लेकर चिंतित है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए, हमलोग साथ देने के लिए तैयार हैं.

2.CM नीतीश कुमार आज जमुई दौरे पर, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म में होंगे शरीक
आज नीतीश कुमार जमुई दौरे पर (Nitish Kumar on Jamui Visit) रहेंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे पकरी पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे.

3.Bihar Terror Module : मरगूब उर्फ ताहिर को रिमांड पर लेगी ATS, पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में था
भारत के खिलाफ गजवा-ए- हिंद (Ghazwa-E-Hind) नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाकर युवकों काे भड़काने, देश में विद्वेष पैदा करने, एक खास समुदाय काे टारगेट करने के आराेप में गिरफ्तार संदिग्ध मरगूब अहमद उर्फ ताहिर को ATS आज रिमांड पर लेगी. रिमांड पर लेकर उससे कड़ी पूछताछ की तैयारी है.

4.शिक्षक ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
पत्नी से पैसे लेने के लिए शिक्षक उपेंद्र सिंह ने खुद अपने अपहरण की साजिश रची (hatched a conspiracy for self kidnapping) थी. जमुई जिले की चन्द्रमंडीह थाने की पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए उस शिक्षक को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.(teacher arrested from his house)

5.मोतिहारी: हरसिद्धि के भादा नहर से दो किशोरों के शव बरामद, कल शाम से थे लापता
मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत (Death By Drowning In Motihari) हो गई. दोनों किशोर के शवों को बरामद कर लिया गया है. दोनों कल शाम से लापता थे.

6. VIDEO: सहेली बनी 'दारोगा' तो खुशी से झूम उठी लड़कियां, विदा करते बीच सड़क पर करने लगीं पुश-अप
दारोगा बहाली के रिजल्ट (Bihar Daroga Result) में बिहार के रोहतास की श्यामली कुमारी ने भी बाजी मारी है. उनकी इस सफलता की खुशी में उनकी सहेलियों और फिजिकल ट्रेनर अक्षय कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए, धूमधाम से विदा किया.

7.आज से मधुश्रावणी की शुरुआत, नवविवाहिता करती हैं पति के दीर्घायु होने की कामना
मधुश्रावणी पूजा (Madhushravani Puja 2022) में नवविवाहिता घूम-घूम कर बगीचों से फूल चुन कर लाती हैं. उसके बाद फूलों को मनोरम तरीकों से सजाती है. नवविवाहिता अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए भगवान की पूजा-अर्चना करती है. इस पर्व में और क्या कुछ खास है, पढ़ें पूरी खबर.

8.सिवान के महेंद्र नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़, भीड़ में दबकर 2 महिलाओं की मौत
सिवान के महेंद्र नाथ मंदिर में पूजा के दौरान भीड़ में दबकर 2 महिलाओं की मौत हो गई. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुई है.

9.सहरसा: पोते के साथ घर में सोया था बुजुर्ग, बदमाशों ने गोलियों से भून डाला
अपराधियों ने सहरसा में खूनी खेल (Crime In Saharsa) खेला है. एक 77 वर्ष के बुजुर्ग को गोलियों से भून दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

10.Sawan 2022: सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए पूजा विधि
भगवान शिव के पावन महीने सावन की आज पहली सोमवारी है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा (Worship Of Lord Shiva) की जाती है. आइए जानते हैं, कैसे करें सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.