ETV Bharat / city

पटना: अग्निपथ योजना से नाराज युवाओं का हिंसक प्रदर्शन, BJP और JDU कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा - etv bihar news

पूरे बिहार में अग्निपथ योजना से नाराज छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में एहतियातन बीजेपी और जेडीयू कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी (Tight Security of BJP and JDU Offices) कर दी गई है. बड़ी संख्या में दोनों कार्यालय के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

BJP और JDU कार्यालय में बढ़ाई गई सुरक्षा
BJP और JDU कार्यालय में बढ़ाई गई सुरक्षा
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 11:02 PM IST

पटना: बिहार में अग्निपथ स्कीम से नाराज छात्रों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. रेलवे को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही बीजेपी नेताओं के घरों पर भी हमले शुरू हो गए हैं. छात्रों के रुख को देखते हुए बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दंगा विरोधी वाहन भी लगा दिया गया है. साथ ही जदयू कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बड़ी संख्या में दोनों कार्यालय के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ के विरोध में कल बिहार बंद, RJD-लेफ्ट सहित महागठबंधन करेगा समर्थन

'विपक्ष नौजवानों को उकसाने में लगा है, सरकारी संपत्ति जलाने से छात्रों का कोई भला होने वाला नहीं है. उन्हें गलत जानकारी दी जा रही है. छात्रों के हितों में सरकार ने फैसला लिया है. भविष्य को संवारने वाला केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है. युवा किसी के बहकावे में ना आएं.' - राकेश सिंह, बीजेपी मीडिया प्रभारी

BJP और JDU कार्यालाय की बढ़ाई गई सुरक्षा: फिलहाल जिला प्रशासन की तरफ से एहतियात बरता गया हैय. प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें दोनों सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू का कार्यालय भी शामिल है. गौरतलब है कि बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर तीन दिनों से हंगामा (Agnipath scheme controversy) मचा है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू ने भी केंद्र सरकार से इस योजना को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की है.

सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रतिबंध: वहीं, अग्निपथ योजना (Agneepath Recruitment Scheme) को लेकर हो रहे उग्र प्रदर्शनों के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दो दिनों के लिए सोशल साइट पर प्रतिबंध (2 Days Ban On Social Sites In Bihar) लगा दिया गया है. बिहार के विभिन्न जिलों में हंगामे के मद्देनजर बिहार सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर समेत सभी तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट पर आज से लेकर अगले 2 दिन यानी कि 19 जून तक प्रतिबंध लगाया है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में विक्रमशिला और जनसेवा एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने लगायी आग, घंटों देरी से पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

पटना: बिहार में अग्निपथ स्कीम से नाराज छात्रों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. रेलवे को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही बीजेपी नेताओं के घरों पर भी हमले शुरू हो गए हैं. छात्रों के रुख को देखते हुए बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दंगा विरोधी वाहन भी लगा दिया गया है. साथ ही जदयू कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बड़ी संख्या में दोनों कार्यालय के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ के विरोध में कल बिहार बंद, RJD-लेफ्ट सहित महागठबंधन करेगा समर्थन

'विपक्ष नौजवानों को उकसाने में लगा है, सरकारी संपत्ति जलाने से छात्रों का कोई भला होने वाला नहीं है. उन्हें गलत जानकारी दी जा रही है. छात्रों के हितों में सरकार ने फैसला लिया है. भविष्य को संवारने वाला केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है. युवा किसी के बहकावे में ना आएं.' - राकेश सिंह, बीजेपी मीडिया प्रभारी

BJP और JDU कार्यालाय की बढ़ाई गई सुरक्षा: फिलहाल जिला प्रशासन की तरफ से एहतियात बरता गया हैय. प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें दोनों सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू का कार्यालय भी शामिल है. गौरतलब है कि बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर तीन दिनों से हंगामा (Agnipath scheme controversy) मचा है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू ने भी केंद्र सरकार से इस योजना को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की है.

सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रतिबंध: वहीं, अग्निपथ योजना (Agneepath Recruitment Scheme) को लेकर हो रहे उग्र प्रदर्शनों के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दो दिनों के लिए सोशल साइट पर प्रतिबंध (2 Days Ban On Social Sites In Bihar) लगा दिया गया है. बिहार के विभिन्न जिलों में हंगामे के मद्देनजर बिहार सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर समेत सभी तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट पर आज से लेकर अगले 2 दिन यानी कि 19 जून तक प्रतिबंध लगाया है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में विक्रमशिला और जनसेवा एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने लगायी आग, घंटों देरी से पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.