ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा का बजट सत्र: सदन की कार्यवाही को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - etv news

बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session 2022) शुरू हो गया है. उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगे. बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सत्र की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने कमर कस रखी है.

बजट सत्र के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बजट सत्र के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 12:34 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में आज से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है. यह बजट सत्र 31 मार्च तक चलने वाला है. इस सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होगी. सत्र के पहले राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) नवनिर्मित सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में संबोधित कर रहे हैं. बजट सत्र के सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने कमर (Tight Security Arrangements for Budget Session) कस रखी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक मुकेश रोशन, बोले- '..ये सदन में खोजेगा शराब'

'जिला प्रशासन की ओर से जॉइंट निर्देश निकाला जाता है. जिसके तहत सत्र के दौरान बिहार विधान मंडल के चारों तरफ धारा 144 लागू रहेगा. जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक पुलिस की बैठक हो चुकी है. परिसर और परिसर के बाहर कई जगह पर मेटल डिटेक्टर पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है. बजट सत्र के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा 500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है जिसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, महिला पुलिस बल, लाठी बल, जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.' - जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. बजट सत्र शांतिपूर्ण और सही ढंग से चल सके. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर काम कर रही है. क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर, विधान मंडल परिसर के अंदर और बाहर में तैनात कर दी गई है. इस टीम का गठन इसलिए किया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर तुरंत उसे नियंत्रण किया जा सके. इस टीम में शामिल जवानों के पास अत्याधुनिक हथियार वाहन और अन्य उपकरण मौजूद है.

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) सदन को संबोधित किया. उसके बाद राज्यपाल फागू चौहान सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगे. उसके बाद जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगे. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Budget Session: बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र आज से शुरू, 31 मार्च तक होंगी कुल 22 बैठकें

ये भी पढ़ें- BJP में भ्रष्टाचार पर घमासान, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आरोपों पर बोले मंत्री रामसूरत राय- 'मैं भ्रष्ट हूं.. तो सबूत दें'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में आज से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है. यह बजट सत्र 31 मार्च तक चलने वाला है. इस सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होगी. सत्र के पहले राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) नवनिर्मित सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में संबोधित कर रहे हैं. बजट सत्र के सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने कमर (Tight Security Arrangements for Budget Session) कस रखी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक मुकेश रोशन, बोले- '..ये सदन में खोजेगा शराब'

'जिला प्रशासन की ओर से जॉइंट निर्देश निकाला जाता है. जिसके तहत सत्र के दौरान बिहार विधान मंडल के चारों तरफ धारा 144 लागू रहेगा. जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक पुलिस की बैठक हो चुकी है. परिसर और परिसर के बाहर कई जगह पर मेटल डिटेक्टर पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है. बजट सत्र के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा 500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है जिसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, महिला पुलिस बल, लाठी बल, जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.' - जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. बजट सत्र शांतिपूर्ण और सही ढंग से चल सके. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर काम कर रही है. क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर, विधान मंडल परिसर के अंदर और बाहर में तैनात कर दी गई है. इस टीम का गठन इसलिए किया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर तुरंत उसे नियंत्रण किया जा सके. इस टीम में शामिल जवानों के पास अत्याधुनिक हथियार वाहन और अन्य उपकरण मौजूद है.

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) सदन को संबोधित किया. उसके बाद राज्यपाल फागू चौहान सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगे. उसके बाद जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगे. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Budget Session: बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र आज से शुरू, 31 मार्च तक होंगी कुल 22 बैठकें

ये भी पढ़ें- BJP में भ्रष्टाचार पर घमासान, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आरोपों पर बोले मंत्री रामसूरत राय- 'मैं भ्रष्ट हूं.. तो सबूत दें'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 25, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.