पटना: राजधानी पटना में कदाचार के आरोप में तीन महिला परीक्षार्थी निष्कासित (Three Female Candidates Expelled in Patna) कर दी गई. पुनपुन के दो परीक्षा सेंटर में एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने 3 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया. बताया जा रहा है कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम पाली में फिजिक्स की परीक्षा थी. पुनपुन प्रखंड के एसएमडी कॉलेज की एक छात्रा एवं शहीद रामानंद राम गोविंद सिंह उच्च विद्यालय में 2 महिला परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने जिस ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, बिहार में गंगा किनारे पहले से फल-फूल रहा
गौरतलब है कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा बीते 1 फरवरी से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है, जो 14 फरवरी तक 2 पालियों में आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करोना गाइडलाइंस का अनुपालन किया जा रहा है. एक बेंच पर 2 परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति दी गई है. वहीं, कदाचार को लेकर लगातार सख्त जांच हो रही है. ऐसे में बुधवार को एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा परीक्षा केंद्रों पर जांच के दौरान पुनपुन में 3 महिला परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि यह तीनों महिला परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़े गए हैं. वहीं, सेंटर सुपरिटेंडेंट को सख्त हिदायत दी गई है कि जिस कमरे में जो छात्र या छात्रा पकड़ी जाएगी, उस क्लास के इंचार्ज को भी दंड दिया जाएगा. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रदेश के 1471 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन चल रहा है. जिसमें प्रदेशभर में कुल 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें- RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!
ये भी पढ़ें- घोंघी कोड़ासी जंगल पहुंची ETV भारत की टीम, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की ग्राउंड रिपोर्ट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP