पटनाः कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लॉकडाउन लागू है. शादी-समारोह में सीमित लोगों के शामिल होने की ही अनुमति है. शादियों की कमाई पर निर्भर रहने वाले किन्नरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से सरकारी सहायता देने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज : लॉकडाउन में नाच-गाना बंद होने पर किन्नरों ने जमकर किया बवाल
"लॉकडाउन में शादी-ब्याह पर काफी सख्ती बढ़ा दी गई है. अगर कहीं शादियां हो भी रही है तो हमलोगों को नहीं बुलाया जा रहा है. धंधा चौपट हो गया है. सरकार को चाहिए कि ऐसे समय में हमारी मदद करे."-सोनम, किन्नर
इसे भी पढ़ेंः शेखपुरा: 10 बजे के बजाय 12 बजे मिला खाना, अधपका रहने पर लोगों ने डस्टबिन में फेंका
2 हजार की जनसंख्या प्रभावित
किन्नरों ने बताया कि राजधानी के जक्कनपुर क्षेत्र में उनकी जनसंख्या 2 हजार के आसपास है. लॉकडाउन के कारण उनकी जिंदगी पर असर पड़ा है. कमाई बंद हो जाने से काफी परेशानी हो रही है. किन्नरों ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड भी नहीं है, इसलिए राशन तक नहीं मिल पाता है.