ETV Bharat / city

15 दिन में दूसरी बार PCC चीफ मदन मोहन झा के घर चोरी, गार्ड को भी नहीं लगी भनक - एयरपोर्ट थाना क्षेत्र

पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोर इसके पहले दरभंगा के आवास को भी निशाना बना चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर-

fsv
fbv
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 2:33 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों चोरों के (Crime In Bihar) हौसले बुलंद है. आम आदमी हो या कोई बड़ा नेता सभी के घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले से सामने आया है. जहां कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास से भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि बेखौफ चोरों ने बीते 15 सितंबर को भी मदन मोहन झा (Congress State President Madan Mohan Jha) के दरभंगा स्थित आवास से लाखों रुपए के सामान की चोरी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ीः पुलिस ने 5 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

मामला पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र (Airport Police Station) स्थित कौटिल्य नगर का है. जहां एक बार फिर शातिर चोरों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के आवास में बीती देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मदन मोहन झा फिलहाल दिल्ली में है. चोरी की घटना के दौरान उनके परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: गया में चोरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर उड़ाए 20 लाख के गहने

शातिर चोरों ने कमरे को चोरों ने खंगाल दिया है. परिजनों ने बताया कि सुबह जब दरवाजा खोलने की कोशिश की गई, तो अंदर से बंद मिला. जिसके बाद दरवाजे को धक्का मारकर तोड़ा गया. जिसके बाद पाया गया कि अलमीरा खुला हुआ है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है.

  • पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के घर चोरी का मामला सामने आया है।

    उनके बेटे माधव झा ने बताया, "रात को चोरों ने अलमारी से कुछ दस्तावेज और पैसे चोरी किए हैं। पूरा सामान बिखरा पड़ा है।" pic.twitter.com/MqlPnUEyJ3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, ड्यूटी पर तैनात हाउस गार्ड को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि चोर बाउंड्री फांद कर खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरे में घुसे थे. फिलहाल एयरपोर्ट थाना की पुलिस चोरी के मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

बता दें कि बीते 15 सितंबर को मदन मोहन झा के दरभंगा आवास से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. रात में चोरों ने करीब 10 लाख के गहने और नकद लेकर फरार हो गए थे. ये चोरी डॉ. मदन मोहन झा के किराएदार शंभू झा के घर से हुई थी.

उस वक्त किरायेदार घर में ताला बंद कर अपने चाचा के द्वादशा कर्म में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए सुनसान घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. किरायेदार शंभू झा ने बताया था कि वे घर में ताला बंद कर अपने चाचा के द्वादशा कर्म में शामिल होने गांव चले गए थे. रात में चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर सोने-चांदी, हीरे के जेवर और कपड़े समेत करीब 1 लाख नगद चुरा ले गए.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में चोरी, डकैत या लूट जैसी कोई भी घटना होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999

(बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.

पटना: बिहार में इन दिनों चोरों के (Crime In Bihar) हौसले बुलंद है. आम आदमी हो या कोई बड़ा नेता सभी के घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले से सामने आया है. जहां कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास से भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि बेखौफ चोरों ने बीते 15 सितंबर को भी मदन मोहन झा (Congress State President Madan Mohan Jha) के दरभंगा स्थित आवास से लाखों रुपए के सामान की चोरी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ीः पुलिस ने 5 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

मामला पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र (Airport Police Station) स्थित कौटिल्य नगर का है. जहां एक बार फिर शातिर चोरों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के आवास में बीती देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मदन मोहन झा फिलहाल दिल्ली में है. चोरी की घटना के दौरान उनके परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: गया में चोरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर उड़ाए 20 लाख के गहने

शातिर चोरों ने कमरे को चोरों ने खंगाल दिया है. परिजनों ने बताया कि सुबह जब दरवाजा खोलने की कोशिश की गई, तो अंदर से बंद मिला. जिसके बाद दरवाजे को धक्का मारकर तोड़ा गया. जिसके बाद पाया गया कि अलमीरा खुला हुआ है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है.

  • पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के घर चोरी का मामला सामने आया है।

    उनके बेटे माधव झा ने बताया, "रात को चोरों ने अलमारी से कुछ दस्तावेज और पैसे चोरी किए हैं। पूरा सामान बिखरा पड़ा है।" pic.twitter.com/MqlPnUEyJ3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, ड्यूटी पर तैनात हाउस गार्ड को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि चोर बाउंड्री फांद कर खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरे में घुसे थे. फिलहाल एयरपोर्ट थाना की पुलिस चोरी के मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

बता दें कि बीते 15 सितंबर को मदन मोहन झा के दरभंगा आवास से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. रात में चोरों ने करीब 10 लाख के गहने और नकद लेकर फरार हो गए थे. ये चोरी डॉ. मदन मोहन झा के किराएदार शंभू झा के घर से हुई थी.

उस वक्त किरायेदार घर में ताला बंद कर अपने चाचा के द्वादशा कर्म में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए सुनसान घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. किरायेदार शंभू झा ने बताया था कि वे घर में ताला बंद कर अपने चाचा के द्वादशा कर्म में शामिल होने गांव चले गए थे. रात में चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर सोने-चांदी, हीरे के जेवर और कपड़े समेत करीब 1 लाख नगद चुरा ले गए.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में चोरी, डकैत या लूट जैसी कोई भी घटना होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999

(बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.