पटना: टीईटी उत्तीर्ण छात्र नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी (Primary Teacher protest in patna) बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरनास्थल पर डटे हुए हैं. शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार से नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों (TET Passed Students) का कहना है कि 38,000 से ज्यादा शिक्षकों का चयन हो चुका है. इसके बावजूद सरकार उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दे रही है, जो कि गलत है.
इसे भी पढ़ें: पटना में पीटी शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, बहाली की मांग
तीसरे दिन भी शिक्षक अभ्यर्थी धरना स्थल पर जुटे हुए हैं. बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए शिक्षक अभ्यर्थी की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दी जाए. जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगी निश्चित तौर पर वह धरना स्थल पर डटे रहेंगे. बिहटा से आई रूपम कुमार कहती हैं कि हम लोग 3 दिन से यहां पर आंदोलन पर हैं. लेकिन अभी तक सरकार के किसी भी नुमाइंदों से हमारी बात नहीं हुई है. निश्चित तौर पर हम लोगों की सिर्फ एक ही मांग है कि नियुक्ति पत्र मिले उसके बाद ही धरना स्थल से हटेंगे.
'बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री सिर्फ लगातार हमें आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन सच्चाई ये भी है कि अभी तक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं दी जा रही है. शिक्षा मंत्री ने सदन में कुछ भी कहा उससे कोई मतलब नहीं है. जल्द से जल्द हमें नियुक्ति पत्र मिले. इसकी मांग को लेकर पर हम लोग धरना पर बैठे हैं. साथ ही हमलगो तब तक धरने पर बैठे रहेंगे, जब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा.' :- सृष्टि कुमारी, शिक्षक अभ्यर्थी
वहीं लखीसराय से आए मनोज कुमार का कहना है कि ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागों में लगातार नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद शिक्षकों को अभी तक नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिया गया है. निश्चित तौर पर जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा तबतक हम लोग धरना स्थल पर डटे रहेंगे. आपको बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के मांग को लेकर आज धरने का तीसरा दिन है. लगातार शिक्षक अभ्यर्थी धरना स्थल पर बैठकर नियुक्ति पत्र का मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के ऐलान पर शिक्षक अभ्यर्थियों को भरोसा नहीं, कहा- नियुक्ति पत्र मिलने तक जारी रहेगा धरना
बताते चलें कि नियुक्ति की मांग को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से आये टीईटी उतीर्ण छात्रों (TET Passed Students) बीते सोमवार से ही धरना पर बैठे हुए हैं. जहां वे लोग सरकार से नियुक्ति पत्र जल्द देने की मांग कर रहे हैं. धरना दे रहे प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार चयन के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दे रही है. शिक्षा मंत्री उमीदवारों को भ्रम में डाल रहे हैं. यही कारण है कि हमलोगों को आज धरना पर बैठना पड़ा. सरकार की नीयत शिक्षक बहाली को लेकर ठीक नहीं है.
बता दें कि प्रारंभिक शिक्षकों के 90,762 पदों पर छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी जो अब तक पूरी नहीं हुई है. इस वर्ष जुलाई और अगस्त महीने में दो राउंड की काउंसलिंग में 38 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है लेकिन उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है जबकि उनके सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग के पास जमा है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP