पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) की शादी के बाद पहली बार उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव दिल्ली से पटना (TejPratap Yadav Reached Patna from Delhi) पहुंचे. तेजस्वी के विवाह के बाद उनके मामा साधु यादव के बयान पर पटना आने पर गर्दा उड़ा देने की बात कहने वाले तेजप्रताप ने पटना आते ही चुप्पी साध ली है. इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया.
ये भी पढ़ें- 'तोहरे आवन से अंगना में आईल बहार भौजी', जब छोटू छलिया ने गाया गाना तो मुस्कुराने लगीं राजश्री
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी को लेकर उनके मामा साधु यादव ने कई तरह की बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि क्रिश्चियन से शादी कर तेजस्वी यादव ने समाज को कलंकित किया है. उसके बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर साधु यादव यानी अपने मामा को पटना आते ही गर्दा उड़ाने की धमकी ट्वीटर के जरिए दे डाली थी. लेकिन आज तेज प्रताप यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो पत्रकारों के सवालों के सामने उन्होंने चुप्पी साध रखी. इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश कुमार ने कहा- ये मेरा नहीं पूरे बिहार का दर्द है
पटना एयरपोर्ट पर छात्र जनशक्ति परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता तेजप्रताप यादव के स्वागत में आये थे. तेजप्रताप के आते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पहले तो पत्रकारों के सवालों के जवाब देने की उन्होंने बात कही. उनसे पूछा गया कि शादी में एन्जॉय किये होंगे. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने भाई की शादी में एन्जॉय करता है. जब उनसे सवाल किया गया कि आपके मामा साधु यादव ने तेजस्वी के शादी को लेकर कई तरह की बातें कही थी. इस सवाल को सुनते ही तेजप्रताप यादव गाड़ी में बैठ आवास के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि तेजस्वी यादव की रिचेल से शादी (Tejashwi Yadav Married Rachel) को लेकर उनके मामा साधु यादव काफी खफा थे. उन्होंने रिचेल के धर्म पर सवाल उठाते हुए उनको काफी भला-बुरा कहा था. धमकी दी थी कि पटना आने पर विरोध होगा. उनके इस बयान के बाद तेजप्रताप यादव ने उन्हें जवाब दिया था और औकात में रहने की सलाह दी थी. साथ ही कहा था कि बिहार आकर आपका गर्दा उड़ा दूंगा.
ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत
ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.