पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीएम की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर डाली.
पीएम मोदी पर निशाना
RJD नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बालिका गृह कांड मामले में मुंह खोलना चाहिए. सूबे के इतिहास में पहली बार इतनी शर्मनाक घटना हुई है और इसमें उनके ही गठबंधन के लोग शामिल हैं.
सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में खुद मुख्यमंत्री की संलिप्तता है. साथ ही मुख्यमंत्री के करीबी लोग भी इसमें शामिल हैं. इस मामले में CBI के पास पर्याप्त सबूत हैं. सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की पलटू चाचा लगातार इस कांड के आरोपियों को संरक्षण देते आ रहे हैं. यही कारण है कि इतने बड़े अपराध में 2 महीने बाद FIR दर्ज होती है.
राज्यपाल से मांग
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि वे नीतीश सरकार को तुरंत बर्खास्त करें. उन्होंने कहा कि बिहार में राक्षस राज आ गया है. एक तरफ दूर्योधन, तो दूसरी तरफ रावण बैठा हुआ है. सीएम पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज चाचा जी की अंतरात्मा कहां गई, पहले बात-बात पर अंतरात्मा की आवाज सुनते थे, अब शायद यह बंगाल की खाड़ी में जा गिरी है. तभी इस मामले को लेकर वह अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं.
PM और CM पर चुटकी
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दरभंगा की सभा में जब प्रधानमंत्री कुछ नारे लगा रहे थे, तब सभी लोग उनका साथ दे रहे थे. उस दौरान हमारे पलटू चाचा असहज महसूस कर रहे थे. RJD नेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले RJD नेताओं पर सवाल उठाए जा रहे थे कि वे नारे नहीं लगाते, तो क्या पीएम सीएम नीतीश कुमार के नारे नहीं लगाने पर भी अपना मुंह खोलेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाली सभाओं में पलटू चाचा पीएम मोदी का साथ देंगे.