पटना: आरजेडी नेता और पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी की कार्यशैली से नाराज चल रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने पत्र लिखकर लालू प्रसाद यादव को अपनी परेशानी व्यक्त की है. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि पार्टी के अंदर कोई कम्युनिकेशन गैप नहीं है.
'पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों नेताओं के बीच कोई विवाद नहीं मानते. उनका कहना है कि पार्टी के अंदर लोकतंत्र है और सभी अपनी राय रखते हैं. कोई भी व्यक्ति या पार्टी सौ फीसदी सही नहीं हो सकता. अगर कोई नेता सुझाव दे रहा है तो उसे हम गंभीरता से लेते हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है, उसे वह अपने स्तर से जरूर देखेंगे.
रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह आमने-सामने
आरजेडी के दो वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह आमने-सामने हैं. जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. जगदानंद सिंह की कार्यशैली से नाराज रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. जगदानंद सिंह के बयान पर भी रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सहयोगी दलों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.