पटना: लालू यादव पर लिखी गई किताब गोपालगंज टू रायसीना पर सियासत थमने को नाम नहीं ले रहा है. प्रशांत किशोर के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो सच था वह किताब में है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इधर-उधर से उठे हुए लोगों की बात नहीं करता. जो सच है मैं वही कहता हूं. उनकी बिहार में खुद की क्या पहचान है? उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार गुरु माने हैं तो वह ही नीतीश कुमार की पहचान बनाएं.
-
.@yadavtejashwi आज भी लोगों के लिए आपकी पहचान और उपलब्धि बस इतनी है कि आप लालूजी के लड़के हैं।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसी एक वजह से पिता की अनुपस्थिति में आप RJD के नेता हैं और नीतीशजी की सरकार में DyCM बनाए गए थे। पर सही मायनों में आपकी पहचान तब होगी, जब आप छोटा ही सही पर अपने दम पर कुछ करके दिखाएंगे https://t.co/soOAuJKktT
">.@yadavtejashwi आज भी लोगों के लिए आपकी पहचान और उपलब्धि बस इतनी है कि आप लालूजी के लड़के हैं।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 5, 2019
इसी एक वजह से पिता की अनुपस्थिति में आप RJD के नेता हैं और नीतीशजी की सरकार में DyCM बनाए गए थे। पर सही मायनों में आपकी पहचान तब होगी, जब आप छोटा ही सही पर अपने दम पर कुछ करके दिखाएंगे https://t.co/soOAuJKktT.@yadavtejashwi आज भी लोगों के लिए आपकी पहचान और उपलब्धि बस इतनी है कि आप लालूजी के लड़के हैं।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 5, 2019
इसी एक वजह से पिता की अनुपस्थिति में आप RJD के नेता हैं और नीतीशजी की सरकार में DyCM बनाए गए थे। पर सही मायनों में आपकी पहचान तब होगी, जब आप छोटा ही सही पर अपने दम पर कुछ करके दिखाएंगे https://t.co/soOAuJKktT
बता दें कि लालू यादव पर लिखी गई किताब गोपालगंज टू रायसीना इन दिनों चर्चा में हैं. इसे लेकर जदयू के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीति और प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान सिर्फ लालू यादव के बेटे से है. इसलिए वह उपमुख्यमंत्री बने.