पटना: पटना समेत पूरे बिहार में और देशभर में किसान संगठनों के भारत बंद (Bharat Bandh In Bihar) का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इस बंद का विपक्षी दल समर्थन कर रहे हैं. आरजेडी के नेता कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बना रहे हैं. लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की गैर मौजूदगी को लेकर सभी चुप हैं.
यह भी पढ़ें- बोले राजद नेताः यहां हर कार्यकर्ता लालू और तेजस्वी है, केंद्र सरकार को वापस लेना होगा कृषि कानून
किसान संगठनों के केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में आयोजित बंद के लिए पटना के डाकबंगला चौराहे के आसपास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. भारी संख्या में पुलिस बल के जवान यहां तैनात हैं. वाम दलों के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या बंद के दौरान देखने को मिल रही है.
हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद पटना में नहीं हैं. उन्होंने खुद 2 दिन पहले महागठबंधन की बैठक करके ऐलान किया था कि राष्ट्रीय जनता दल किसान संगठनों के बंद को सक्रिय समर्थन देगा. लेकिन इस सक्रिय समर्थन की घोषणा करने के बाद वे खुद दिल्ली रवाना हो गए.
इस बारे में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि अगर आप को बंद का समर्थन देखना है तो गांव में जाइए किसान इस बंद के समर्थन में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हमने बंद को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में भारत बंद का असर, RJD ने NH 28 और 57 को किया जाम
"किसानों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. किसानों का विरोध देखना है तो गांव में जाइये डाबंगला चौराहे में किसान नहीं मिलेगा. हमारे नेता का आह्वान है, किसानों के साथ हमारे नेता, कार्यकर्ता सभी खड़े हैं."- मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज 10 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. किसान संगठनों के भारत बंद को कांग्रेस समेत तमाम गैर-एनडीए दलों ने समर्थन दिया है. आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) को छोड़कर अन्य सभी ट्रेड यूनियन भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं.
बिहार में भी राजद, कांग्रेस और तमाम वामदलों ने पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर डाकबंगला चौराहे तक मार्च किया. डाकबंगला चौराहे को जाम करते हुए उन्होंने कृषि कानून के खिलाफ नारे भी लगाए. इस दौरान बंद समर्थकों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अन्नदाता किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. तीन कृषि कानून लाकर सरकार किसानों की कमर तोड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस विरोध मार्च में तेजस्वी यादव उपस्थित नहीं रहे.