पटना. CAA और NRC के विरोध को लेकर आरजेडी ने 21 दिसंबर को बंद का ऐलान किया है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.
'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है. इसको मैनेज करने की जिम्मेदारी प्रशासन और शासन में बैठे लोगों की है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को वाली हो गई है.
'अब खुद से रूदाली कर रहे हैं सीएम'
तेजस्वी ने कहा कि पहले नीतीश अपने रूदाली लोगों से रूलावाने का काम कर रहे थे. बता दें कि रूदाली का मतलब ये होता है कि पहले राजा के घर में कोई मर जाता था, तो रोने और आंसू बहाने के लिए भाड़े पर लोगों को बुलाया जाता था. उन्होंने कहा कि रूदाली की भूमिका अदा करने के लिए अब नीतीश कुमार खुद ही आ गए हैं.
'नीतीश कुमार अभी रोएंगे'
तेजस्वी ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने बीजेपी को छोड़ा था, तब बीजेपी जलाओ पार्टी थी और अब ठीक हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर नीतीश कुमार कह रहे हैं, हम किसी को कुछ नहीं होने देंगे. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राज्यसभा और लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया है. नीतीश कुमार अभी रोएंगे, अभी वो चीख-चीखकर रोएंगे. बिहार की जनता अनाड़ी नहीं है.