ETV Bharat / city

तेजस्वी की चेतावनी- 'बंद के दौरान हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें'

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को वाली हो गई है.

patna
तेजस्वी ने CM नीतीश को दी चेतावनी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:43 PM IST

पटना. CAA और NRC के विरोध को लेकर आरजेडी ने 21 दिसंबर को बंद का ऐलान किया है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.

'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है. इसको मैनेज करने की जिम्मेदारी प्रशासन और शासन में बैठे लोगों की है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को वाली हो गई है.

patna
बयान देते तेजस्वी यादव

'अब खुद से रूदाली कर रहे हैं सीएम'
तेजस्वी ने कहा कि पहले नीतीश अपने रूदाली लोगों से रूलावाने का काम कर रहे थे. बता दें कि रूदाली का मतलब ये होता है कि पहले राजा के घर में कोई मर जाता था, तो रोने और आंसू बहाने के लिए भाड़े पर लोगों को बुलाया जाता था. उन्होंने कहा कि रूदाली की भूमिका अदा करने के लिए अब नीतीश कुमार खुद ही आ गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

'नीतीश कुमार अभी रोएंगे'
तेजस्वी ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने बीजेपी को छोड़ा था, तब बीजेपी जलाओ पार्टी थी और अब ठीक हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर नीतीश कुमार कह रहे हैं, हम किसी को कुछ नहीं होने देंगे. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राज्यसभा और लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया है. नीतीश कुमार अभी रोएंगे, अभी वो चीख-चीखकर रोएंगे. बिहार की जनता अनाड़ी नहीं है.

पटना. CAA और NRC के विरोध को लेकर आरजेडी ने 21 दिसंबर को बंद का ऐलान किया है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.

'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है. इसको मैनेज करने की जिम्मेदारी प्रशासन और शासन में बैठे लोगों की है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को वाली हो गई है.

patna
बयान देते तेजस्वी यादव

'अब खुद से रूदाली कर रहे हैं सीएम'
तेजस्वी ने कहा कि पहले नीतीश अपने रूदाली लोगों से रूलावाने का काम कर रहे थे. बता दें कि रूदाली का मतलब ये होता है कि पहले राजा के घर में कोई मर जाता था, तो रोने और आंसू बहाने के लिए भाड़े पर लोगों को बुलाया जाता था. उन्होंने कहा कि रूदाली की भूमिका अदा करने के लिए अब नीतीश कुमार खुद ही आ गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

'नीतीश कुमार अभी रोएंगे'
तेजस्वी ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने बीजेपी को छोड़ा था, तब बीजेपी जलाओ पार्टी थी और अब ठीक हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर नीतीश कुमार कह रहे हैं, हम किसी को कुछ नहीं होने देंगे. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राज्यसभा और लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया है. नीतीश कुमार अभी रोएंगे, अभी वो चीख-चीखकर रोएंगे. बिहार की जनता अनाड़ी नहीं है.

Intro:एंकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज फिर नीतीश कुमार पर बरसे और उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन कहता है कि आंदोलनकारियों पर डंडा चलाएंगे उन्होंने फिर से सरकार को चेताया और कहा कि कल जो बिहार बंद है उसमें हमारे कार्यकर्ता शांति से बिहार को बंद करवाएंगे अगर कहीं भी प्रशासन ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की तो उसका अंजाम भुगतने के लिए वर्तमान सरकार तैयार रहेBody:तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वह अपने आप को किस तरह के धर्मनिरपेक्ष नेता मानते हैं यह पूरी दुनिया देख रही है उन्होंने कहा कि वह नौ सौ चूहे खाकर अब हज करने चले हैं सब कुछ जनता देख रही है और समय आने पर वह रोएंगे निश्चित तौर पर उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल को काला कानून बताया और साफ-साफ कहा कि अब आम लोगों को भी यह प्रमाण देना पड़ेगा कि वह भारत के रहने वाले हैं यह कानून काला कानून है और उसका विरोध जारी रहेगा उन्होंने कहा कि कल हमारे कार्यकर्ता शांति पूर्वक बंद करवाएंगे और इस बिहार बंद को जन समर्थन भी मिल रहा है निश्चित तौर पर कल पूरा बिहार बंद रहेगाConclusion:नेता प्रतिपक्ष अभी पटना में ही है और बिहार बंद को लेकर लगातार लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं उन्होंने फिर से सरकार को चेताया है और प्रशासन को भी कहा है कि जो प्रशासन यह कह रहा है कि कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाएंगे उन्हें यह समझना चाहिए कि जिस तरह से संविधान की धज्जी उड़ाई जा रही है उस पर पुलिस क्या करेगी उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ यह क्यों कहती है कि कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी संविधान की आत्मा को नष्ट करने वाले पर पुलिस कब कार्रवाई करेगी
Last Updated : Dec 20, 2019, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.