ETV Bharat / city

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 'बिहार में जंगलराज नहीं, राक्षस राज है' - etv bharat

राजद विधायक तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा (Tejashwi Yadav targets Nitish government) है. उन्होंने कहा कि 'बिहार में जंगलराज नहीं, राक्षस राज है. नीतीश कुमार ने हर मसले पर बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है.'

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:07 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सूबे में जंगलराज नहीं, राक्षस राज है. संपूर्ण क्रांति दिवस पर उनकी पार्टी राजधानी के बापू सभागार में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. इसमें राज्य सरकार को आईना दिखाया जाएगा. साथ ही इसमें सभी विपक्षी दलों की सहभागिता होगी. दरअसल, तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश कार्यालय में वाम दलों के साथ बैठक करते हुए ये सभी बातें कही.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के बेटे तेजस्वी बोले, संसद में करेंगे कॉमन सिविल कोड का विरोध

'कांग्रेस साथ आना चाहे तो स्वागत': यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं. इस पर तेजस्वी (RJD MLA Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार के विकास के मुद्दे पर अगर कोई भी दल साथ आना चाहे तो उसका स्वागत है. बेरोजगारी के मसले पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर फेल है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए ने चोरी से सरकार बना ली. अगर मेरी सरकार बनी होती तो आज की तारीख में मैंने दस लाख नौकरी दे दी होती.

'नीतीश सरकार ने लोगों को ठगा': तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सूबे में नीतीश कुमार के कारण आरएसएस फल फूल रहा है. नीतीश कुमार ने हर मसले पर बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. 17 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार है. नीतीश कुमार सीएम हैं लेकिन राज्य सरकार हर सूचकांक पर फिसड्डी है. बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार को घेरने को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मौके पर राजद के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा वाम दलों के बड़े नेता उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सूबे में जंगलराज नहीं, राक्षस राज है. संपूर्ण क्रांति दिवस पर उनकी पार्टी राजधानी के बापू सभागार में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. इसमें राज्य सरकार को आईना दिखाया जाएगा. साथ ही इसमें सभी विपक्षी दलों की सहभागिता होगी. दरअसल, तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश कार्यालय में वाम दलों के साथ बैठक करते हुए ये सभी बातें कही.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के बेटे तेजस्वी बोले, संसद में करेंगे कॉमन सिविल कोड का विरोध

'कांग्रेस साथ आना चाहे तो स्वागत': यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं. इस पर तेजस्वी (RJD MLA Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार के विकास के मुद्दे पर अगर कोई भी दल साथ आना चाहे तो उसका स्वागत है. बेरोजगारी के मसले पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर फेल है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए ने चोरी से सरकार बना ली. अगर मेरी सरकार बनी होती तो आज की तारीख में मैंने दस लाख नौकरी दे दी होती.

'नीतीश सरकार ने लोगों को ठगा': तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सूबे में नीतीश कुमार के कारण आरएसएस फल फूल रहा है. नीतीश कुमार ने हर मसले पर बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. 17 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार है. नीतीश कुमार सीएम हैं लेकिन राज्य सरकार हर सूचकांक पर फिसड्डी है. बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार को घेरने को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मौके पर राजद के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा वाम दलों के बड़े नेता उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.