ETV Bharat / city

नीतीश पर 'तेज' प्रहार... बोले नेता प्रतिपक्ष - उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीतेगी RJD - Rashtriya Janata Dal

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पूरा फोकस राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) को मजबूत बनाने पर है. इसे लेकर खगड़िया के पूर्व नगर सभापति और वर्तमान नगर सभापति समेत कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. पढ़ें ये रिपोर्ट

tejashwi yadav
tejashwi yadav
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:51 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने आरएसएस पर भी हमला बोला और कहा कि आरएसएस भाई को भाई से लड़ाने का काम करता है. तेजस्वी ने सीएम पर निशाना साधा और कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान बाढ़ का जायजा लेने चले गए.

यह भी पढ़ें- RJD में शामिल हुए नेताओं ने नीतीश सरकार पर निकाली भड़ास, तेजस्वी बोले- 'भाई को भाई से लड़ाती है BJP'

नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को खगड़िया के पूर्व नगर सभापति और वर्तमान नगर सभापति समेत कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है. यह सरकार चोर दरवाजे से आई है. कई जगहों पर हमारे उम्मीदवारों को बेईमानी से हरा दिया गया. वहीं रोजगार को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 19 लाख रोजगार देने की बजाय एनडीए ने 15 लाख बिहारियों का रोजगार छीन लिया है.

देखें वीडियो

एनडीए ने 19 लाख रोजगार देने का वादा विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता से किया था. लेकिन पिछले 1 साल में 15 लाख बिहारियों का रोजगार इस सरकार ने छीन लिया है.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए चोर दरवाजे से बेईमानी करके सरकार बनाकर लोगों को ठग रही है. उन्होंने कहा कि परबत्ता समेत कम से कम 15 जगहों पर आरजेडी को बेईमानी से हराया गया. लेकिन उपचुनाव में आरजेडी दोनों सीट जीतेगी.

वहीं जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हमने इसके लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. जातीय जनगणना देश हित में है. इससे समाज के तमाम वर्ग के सही आंकड़े मिलेंगे और उसकी मदद से नौकरी, शिक्षा और अन्य क्षेत्र में समाज के वंचित लोगों को सामाजिक योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा.

बता दें कि खगड़िया के पूर्व नगर परिषद सभापति मनोहर कुमार यादव और वर्तमान नगर सभापति सीता कुमारी ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी और आगामी चुनाव में इसका बड़ा फायदा मिलेगा.

बता दें कि 31 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न पुलों और तटबंधों की स्थिति का मुआयना किया. बाढ़ सर्वेक्षण से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाको में जगह-जगह राहत शिविर बनाए गए हैं. जिन लोगों का घर बार नहीं है वहां उनको रहने की व्यवस्था के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. साथ ही विस्थापित परिवार को 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने इसपर निशाना साधते हुए इसे चुनावी हथकंडा करार दिया है.

यह भी पढ़ें- 1 साल में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त, तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें- सीएम के दौरे के बाद भी नहीं बदले बाढ़ पीड़ितों के हालात, दाने-दाने को तरस रहे लोग

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने आरएसएस पर भी हमला बोला और कहा कि आरएसएस भाई को भाई से लड़ाने का काम करता है. तेजस्वी ने सीएम पर निशाना साधा और कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान बाढ़ का जायजा लेने चले गए.

यह भी पढ़ें- RJD में शामिल हुए नेताओं ने नीतीश सरकार पर निकाली भड़ास, तेजस्वी बोले- 'भाई को भाई से लड़ाती है BJP'

नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को खगड़िया के पूर्व नगर सभापति और वर्तमान नगर सभापति समेत कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है. यह सरकार चोर दरवाजे से आई है. कई जगहों पर हमारे उम्मीदवारों को बेईमानी से हरा दिया गया. वहीं रोजगार को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 19 लाख रोजगार देने की बजाय एनडीए ने 15 लाख बिहारियों का रोजगार छीन लिया है.

देखें वीडियो

एनडीए ने 19 लाख रोजगार देने का वादा विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता से किया था. लेकिन पिछले 1 साल में 15 लाख बिहारियों का रोजगार इस सरकार ने छीन लिया है.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए चोर दरवाजे से बेईमानी करके सरकार बनाकर लोगों को ठग रही है. उन्होंने कहा कि परबत्ता समेत कम से कम 15 जगहों पर आरजेडी को बेईमानी से हराया गया. लेकिन उपचुनाव में आरजेडी दोनों सीट जीतेगी.

वहीं जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हमने इसके लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. जातीय जनगणना देश हित में है. इससे समाज के तमाम वर्ग के सही आंकड़े मिलेंगे और उसकी मदद से नौकरी, शिक्षा और अन्य क्षेत्र में समाज के वंचित लोगों को सामाजिक योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा.

बता दें कि खगड़िया के पूर्व नगर परिषद सभापति मनोहर कुमार यादव और वर्तमान नगर सभापति सीता कुमारी ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी और आगामी चुनाव में इसका बड़ा फायदा मिलेगा.

बता दें कि 31 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न पुलों और तटबंधों की स्थिति का मुआयना किया. बाढ़ सर्वेक्षण से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाको में जगह-जगह राहत शिविर बनाए गए हैं. जिन लोगों का घर बार नहीं है वहां उनको रहने की व्यवस्था के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. साथ ही विस्थापित परिवार को 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने इसपर निशाना साधते हुए इसे चुनावी हथकंडा करार दिया है.

यह भी पढ़ें- 1 साल में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त, तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें- सीएम के दौरे के बाद भी नहीं बदले बाढ़ पीड़ितों के हालात, दाने-दाने को तरस रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.