पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोशल मीडिया के जरिए लगातार सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं. ट्वीट के जरिए एक बार फिर उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर हमला किया है. पेट्रोल डीजल और रसोई गैस (Diesel Petrol LPG Price Hike) की बढ़ती कीमतों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार के सौजन्य से देश में महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है.
यह भी पढ़ें- बाढ़ का असर: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की किल्लत शुरू, रास्ता बंद होने से नहीं आ पा रही गाड़ियां
तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, तेल और गैस की कीमतें बढ़ाकर महंगाई से आम लोगों को भूखा मार देंगे. महंगाई को डायन बताने वाले आज महबूबा समझ इससे चिपके बैठे हैं. सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे हैं.
-
डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, तेल और गैस की कीमतें बढ़ाकर महंगाई से आम लोगों को भूखा मार देंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महंगाई को डायन बताने वाले आज महबूबा समझ इससे चिपके बैठे है। सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे है। https://t.co/A90ReIYx80
">डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, तेल और गैस की कीमतें बढ़ाकर महंगाई से आम लोगों को भूखा मार देंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2021
महंगाई को डायन बताने वाले आज महबूबा समझ इससे चिपके बैठे है। सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे है। https://t.co/A90ReIYx80डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, तेल और गैस की कीमतें बढ़ाकर महंगाई से आम लोगों को भूखा मार देंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2021
महंगाई को डायन बताने वाले आज महबूबा समझ इससे चिपके बैठे है। सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे है। https://t.co/A90ReIYx80
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की पूंजीपरस्त जनविरोधी नीतियों की मार ने निम्न व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है. खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे, खाना खरीदने के साथ-साथ खाना पकाना भी महंगा हो गया है. पिछले 8 महीनों में रसोई गैस के दाम 190 रुपये तक बढ़ गए हैं. पिछले 2 हफ्तों में 2 बार रसोई गैस के कीमत बढ़ाए गए. ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार और उसके विभाग कमर कस कर बैठ चुके हैं गरीबों का जीना मुहाल कर के दम लेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के खूब कसीदे पढ़े, खूब महिमा मंडन किया. भावुकता का चोगा पहनकर स्वघोषित निर्धनता उन्मूलन के पुरोधा होने का दावा किए. क्या आज इस सरकार में हिम्मत है कि गांव-गांव जाकर उज्ज्वला योजना की समीक्षा करे और देश को इसकी वास्तविकता बताए. आज गरीबों के घर में पड़े खाली एलपीजी (LPG) सिलेंडर मुंह चिढ़ा रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2014 में 384 रुपये प्रति रसोई गैस के सिलिंडर कंधे पर ढो-ढोकर प्रदर्शन करने वाले लोग आज प्रति सिलेंडर की क़ीमत 1000 रुपये करने के बाद भी सत्ता में बैठ चुप्पी साधे हुए हैं. चौतरफा महंगाई से गरीबों और मध्यम वर्ग की जेबों पर डाका पड़ ही रहा था, रसोई गैस की कीमतों ने अब पेट पर लात मार दी है. तेजस्वी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी को लेकर सड़क से लेकर सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम आम आदमी की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
बता दें कि देश में बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान है. बिहार में विपक्ष महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश लगातार करता रहा है. राजद ने राज्यभर में 18 और 19 जुलाई को विरोध प्रदर्शन (Protest) किया था. महंगाई के खिलाफ बीते दिनों से कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
दरअसल देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. तेल के बढ़ते दामों से आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. जुलाई महीने में राजधानी पटना में पेट्रोल (Petrol Price) 102.79 रुपए के पार पहुंच चुका था. वहीं, जुलाई महीने में तीसरी बार डीजल (Diesel Price) की कीमत में वृद्धि हुई. पटना में डीजल की कीमत 95.14 रुपए हो गई. तेल के बढ़ती कीमत के आगे लोग बेबस नजर आ रहे हैं. हालांकि पेट्रोल के दाम अगस्त के महीने में सिर्फ 35 पैसे कम हुए हैं, जबकि डीजल 95 पैसे सस्ता हुआ है.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं घटाएगी सरकार, सदन में कांग्रेस नेता को मिला दो टूक जवाब
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बढ़ती महंगाई पर विपक्ष को मिला मांझी का साथ, सीनियर IAS प्रकरण पर भी दिया बड़ा बयान