ETV Bharat / city

NDA सरकार के एक साल पर तेजस्वी ने किया सवाल, पूछा- कितने वादे पूरे हुए.. बताएं मुख्यमंत्री - बिहार की राजनीति

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार के साल पूरे होने पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम नीतीश से कई ऐसे सवाल कर दिए जो उन्होंने चुनावी वादे के रूप में जनता के सामने किया था. पढ़ें रिपोर्ट...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:54 PM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से एक साथ कई सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री बताएं कि उनकी सरकार का युवाओं से किए वादे का किया हुआ. राज्य में 19 लाख नौकरी/रोजगार देने के वादे का क्या हुआ? क्या इस वादे का भी वही हश्र होगा, जो भाजपा के तथाकथित विशेष आर्थिक पैकेज का हुआ? या अचानक घोषणा कर दिया जाएगा कि 19 लाख रोजगार दे दिए गए हैं?

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा-'बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का है आतंक'

'एनडीए के सभी घटक दलों के घोषणा पत्रों में खूब हवाई वादे किए गए थे, उनमें से एक भी ऐसी घोषणा है, जिसे सरकार ने एक साल में पूरा कर लिया है. या पूरा करने की ओर बढ़ भी रही है? संविदा कर्मचारियों की नौकरियों को स्थायी कब किया जाएगा? क्या बिहार सरकार के शब्दकोष से वेतनमान शब्द गायब ही हो गया है? अगर राज्य में 16 साल से सुशासन है, जैसा कि सरकार दावा करती है, तो इस 'सुशासन' के बल पर इतना भी संसाधन संचय नहीं हो पाया कि कर्मियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जा सके?' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने पूछा कि बिहार भर के अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों, नर्सों, टेक्नीशियनों, विद्यालयों से शिक्षकों और पुलिस समेत सभी सरकारी विभागों में कर्मियों की भारी कमी को समाप्त कर दिया गया है? क्या सरकार इस तरफ बढ़ भी रही है? ऐसी कोई मंशा या योजना या रोडमैप भी है?

उन्होंने कहा कि राज्य में हर साल आने वाले बाढ़ के स्थायी निराकरण के लिए बिहार सरकार की कोई भी योजना या मंशा है? कोई इच्छाशक्ति है सरकार के पास इस ओर सोचने के लिए या इस सरकार के रहते बिहारवासियों को इसे तब तक अपनी नियति ही मानना होगा?

यह भी पढ़ें- मंगलवार को शराबबंदी पर समीक्षा बैठक, नीतीश कुमार ने कहा- एक-एक चीज के बारे में लेंगे रिपोर्ट

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से एक साथ कई सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री बताएं कि उनकी सरकार का युवाओं से किए वादे का किया हुआ. राज्य में 19 लाख नौकरी/रोजगार देने के वादे का क्या हुआ? क्या इस वादे का भी वही हश्र होगा, जो भाजपा के तथाकथित विशेष आर्थिक पैकेज का हुआ? या अचानक घोषणा कर दिया जाएगा कि 19 लाख रोजगार दे दिए गए हैं?

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा-'बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का है आतंक'

'एनडीए के सभी घटक दलों के घोषणा पत्रों में खूब हवाई वादे किए गए थे, उनमें से एक भी ऐसी घोषणा है, जिसे सरकार ने एक साल में पूरा कर लिया है. या पूरा करने की ओर बढ़ भी रही है? संविदा कर्मचारियों की नौकरियों को स्थायी कब किया जाएगा? क्या बिहार सरकार के शब्दकोष से वेतनमान शब्द गायब ही हो गया है? अगर राज्य में 16 साल से सुशासन है, जैसा कि सरकार दावा करती है, तो इस 'सुशासन' के बल पर इतना भी संसाधन संचय नहीं हो पाया कि कर्मियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जा सके?' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने पूछा कि बिहार भर के अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों, नर्सों, टेक्नीशियनों, विद्यालयों से शिक्षकों और पुलिस समेत सभी सरकारी विभागों में कर्मियों की भारी कमी को समाप्त कर दिया गया है? क्या सरकार इस तरफ बढ़ भी रही है? ऐसी कोई मंशा या योजना या रोडमैप भी है?

उन्होंने कहा कि राज्य में हर साल आने वाले बाढ़ के स्थायी निराकरण के लिए बिहार सरकार की कोई भी योजना या मंशा है? कोई इच्छाशक्ति है सरकार के पास इस ओर सोचने के लिए या इस सरकार के रहते बिहारवासियों को इसे तब तक अपनी नियति ही मानना होगा?

यह भी पढ़ें- मंगलवार को शराबबंदी पर समीक्षा बैठक, नीतीश कुमार ने कहा- एक-एक चीज के बारे में लेंगे रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.