पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. वहीं कुछ ऐसे भी नेता हैं जो अंदरखाने भीतरघात की कोशिश में भी लगे रहते हैं. ऐसे नेताओं को तेजस्वी यादव ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि किसी नेता ने गड़बड़ी की तो वह बख्शा नहीं जायेगा. सीतामढ़ी और पटना में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बात कही.
ये भी पढ़ें - 'CM स्पीकर से बहस करते हैं, BJP-JDU के नेता आपस में लड़ते हैं... बताइये सरकार है या सर्कस चला रहे हैं'
'कुछ लोग मंच पर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आते' : सीतामढ़ी में तेजस्वी ने कहा कि पार्टी में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो दीमक की तरह पार्टी को खा रहे हों. विधान परिषद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मंच पर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं. पार्टी में ऐसे लोग की जरूरत नहीं है.
'माफ नहीं किया जाएगा, सजा मिलेगी' : वहीं दूसरी तरफ पटना में नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी के बागी नेताओं को खुलेआम चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जो लोग इमानदार रहेंगे, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा, लेकिन जो लोग पार्टी के खिलाफ काम करेंगे, उन्हें किसी हाल में माफ नहीं किया जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी.
'...कभी हमारी सत्ता नहीं जाती' : हाजीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी में रहकर कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं, उन्हें सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी की गाइडलाइन है, जो दल विरोधी काम करेगा उसे पार्टी से निष्कासित किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि राजद को हराने लायक कोई नहीं है. अगर हम हारते हैं तो अपने ही लोगों की वजह से, नहीं तो कभी हमारी सत्ता नहीं जाती.
4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें - सीतामढ़ी में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव- 'MLC चुनाव में सभी सीटों पर होगा RJD का कब्जा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP