पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पूरे एक्शन में हैं. मंगलवार की रात राजधानी के तीनों अस्पतालों का ताबड़तोड़ दौरा करने के बाद शुक्रवार को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया. वहां के हालात का जायजा लिया (Tejashwi inspects Integrated Command and Control Center). यह सेंटर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत संचालित होता है और नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत आता है.
इसे भी पढ़ेंः आरा में तेजस्वी यादव के सामने CTET अभ्यर्थियों का हंगामा
लगाया जा रहा अत्याधुनिक CCTV : ज्ञात हो कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत राजधानी में पहले फेज में ढाई हजार अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है. इन कैमरों से राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखने में तो मदद मिलेगी. साथ ही ट्रैफिक के बेहतरीन संचालन में भी काफी सहूलियत होगी.
कैमरों की फीड की मॉनिटरिंग शुरू : इसके अंतर्गत बिहार पुलिस की डायल-112 सेवा को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ इंटीग्रेट कर पूर्व से लगे कैमरों की फीड की मॉनिटरिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है. साथ ही शहर भर में कचरा उठाव एवं पटना नगर निगम की सभी ई-गवर्नेंस सेवाओं को भी डाटा सेंटर के साथ इंटीग्रेट किया गया है.