ETV Bharat / city

23 मार्च को सदन के अंदर जो सीन क्रिएट हुआ था उसके डायरेक्टर थे CM नीतीश: तेजस्वी - bihar update news

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगया है. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, 23 मार्च को विधायकों के साथ बर्बरता CM नीतीश के डायरेक्शन में हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

tejaswi
tejaswi
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 9:23 PM IST

पटना: 23 मार्च को बिहार विधानसभा में जो कुछ भी हुआ था, वह सीएम नीतीश ( CM Nitish Kumar ) के इशारे पर हुआ था. यह कहना है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) का. सदन से बाहर आने के बाद तेजस्वी ने कहा कि उस दिन जो कुछ भी हुआ, उस सीन के डायरेक्टर नीतीश कुमार थे.

सदन से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उस दिन सरकार चाहती तो बीच का रास्ता निकाल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया क्योंकि सदन के अंदर सीन क्रिएट किया गया था. सब कुछ नीतीश कुमार के डायरेक्शन में किया जा रहा था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अब खुलकर शॉट लगाने लगे हैं सहनी, बोले- हिम्मत है तो पार्टी तोड़कर दिखाएं... आग लगा देंगे

उन्होंने कहा कि सरकार लाख दावा करे कि सदन में जो कुछ भी हुआ था, वह उसके इशारे पर नहीं हुआ, कौन मानेगा? सदन के अंदर पुलिस किसके आदेश पर दाखिल हुई थी, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए, लेकिन इस पर कोई बात ही नहीं करना चाहता.

तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनाव जेडीयू 70 से 40 पर आ गई. इस बात की खीझ नीतीश के मन में कई दिनों से चल रहा था. उस दिन उनको मौका मिल गया. पुलिस के दम पर उन्होंने अपना खीझ निकाल लिया और विपक्षी विधायकों को पिटवाकर संतुष्ट हो गए.

ये भी पढ़ें- विपक्ष के सदन बहिष्कार पर भड़के नीरज, कहा- 'माफी मांगना तो तेजस्वी के DNA में है'

बता दें कि इससे पहले सदन में भी इस मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ वह आसन के कहने पर नहीं हुआ. इसके लिए किसी और ने पूरी संरचना खड़ी की. आज जो कर रहे हैं कल हम भी करवा सकते हैं. कल आप इस तरफ आ जाएंगे और हम गोली चलवा दें और 2 को निलंबित कर दें. यह ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने स्पीकर को बताया 'सरकार की कठपुतली' तो बोली BJP- बहुमत का कद्र नहीं करता विपक्ष

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से धैर्य सीखने की बात कही जा रही है, लेकिन जब वे 70 से 40 पर आ गए तो खीझना लाजमी है. यह पूरी सरकार ही चोर दरवाजे से बनी है. नीतीश कुमार इस बार जनता का आधार नहीं बना पाए. हम भी जनता को भरोसा देकर यहां आए हैं. सरकार इस विधेयक को लेकर चाहती तो बात कर सकती थी, लेकिन इस पर ऐसा नहीं किया गया. वह कौन अधिकारी थे जो महिलाओं के खींच कर लेकर जा रहे थे?

पटना: 23 मार्च को बिहार विधानसभा में जो कुछ भी हुआ था, वह सीएम नीतीश ( CM Nitish Kumar ) के इशारे पर हुआ था. यह कहना है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) का. सदन से बाहर आने के बाद तेजस्वी ने कहा कि उस दिन जो कुछ भी हुआ, उस सीन के डायरेक्टर नीतीश कुमार थे.

सदन से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उस दिन सरकार चाहती तो बीच का रास्ता निकाल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया क्योंकि सदन के अंदर सीन क्रिएट किया गया था. सब कुछ नीतीश कुमार के डायरेक्शन में किया जा रहा था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अब खुलकर शॉट लगाने लगे हैं सहनी, बोले- हिम्मत है तो पार्टी तोड़कर दिखाएं... आग लगा देंगे

उन्होंने कहा कि सरकार लाख दावा करे कि सदन में जो कुछ भी हुआ था, वह उसके इशारे पर नहीं हुआ, कौन मानेगा? सदन के अंदर पुलिस किसके आदेश पर दाखिल हुई थी, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए, लेकिन इस पर कोई बात ही नहीं करना चाहता.

तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनाव जेडीयू 70 से 40 पर आ गई. इस बात की खीझ नीतीश के मन में कई दिनों से चल रहा था. उस दिन उनको मौका मिल गया. पुलिस के दम पर उन्होंने अपना खीझ निकाल लिया और विपक्षी विधायकों को पिटवाकर संतुष्ट हो गए.

ये भी पढ़ें- विपक्ष के सदन बहिष्कार पर भड़के नीरज, कहा- 'माफी मांगना तो तेजस्वी के DNA में है'

बता दें कि इससे पहले सदन में भी इस मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ वह आसन के कहने पर नहीं हुआ. इसके लिए किसी और ने पूरी संरचना खड़ी की. आज जो कर रहे हैं कल हम भी करवा सकते हैं. कल आप इस तरफ आ जाएंगे और हम गोली चलवा दें और 2 को निलंबित कर दें. यह ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने स्पीकर को बताया 'सरकार की कठपुतली' तो बोली BJP- बहुमत का कद्र नहीं करता विपक्ष

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से धैर्य सीखने की बात कही जा रही है, लेकिन जब वे 70 से 40 पर आ गए तो खीझना लाजमी है. यह पूरी सरकार ही चोर दरवाजे से बनी है. नीतीश कुमार इस बार जनता का आधार नहीं बना पाए. हम भी जनता को भरोसा देकर यहां आए हैं. सरकार इस विधेयक को लेकर चाहती तो बात कर सकती थी, लेकिन इस पर ऐसा नहीं किया गया. वह कौन अधिकारी थे जो महिलाओं के खींच कर लेकर जा रहे थे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.