पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap yadav ) एक बार फिर दिल्ली गए हैं. शुक्रवार को वे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर वे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए ही दिल्ली गए हैं.
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव 21 अगस्त को भी दिल्ली गए थे. दिल्ली में उन्होंने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी से मुलाकात की थी. उस वक्त आरजेडी में कोहराम मचा था. तेज प्रताप प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला रखा था.
ये भी पढ़ें- RJD के पोस्टर में सब हैं... तेज प्रताप को छोड़कर, क्या 'अर्जुन' ने 'कृष्ण' को औकात बता दी?
दरअलसल, छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश को पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप नाराज थे. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर लगातार हमला कर रहे थे. हालांकि दिल्ली से लौटने के बाद वे शांत हो गए. माना जा रहा था कि लालू के समझाने के बाद वे शांत हुए थे. 20 दिन बाद एक बार फिर तेज प्रताप दिल्ली के लिए रवाना हो गए. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं.
कयास लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप, पार्टी और परिवार के अंदर जो विवाद चल रहा है उस पर लालू यादव से बात कर सकते हैं. इस दौरान वे अपना पक्ष भी रखेंगे. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि तेज प्रताप अचनाक दिल्ली क्यों गए हैं. लेकिन पार्टी और परिवार के अंदर जो कुछ भी चल रहा है, उसे देखकर तो यही लगता है.
ये भी पढ़ें- RJD में अलग-थलग पड़े तेज प्रताप, राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे लालू के लाल
दरअसल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आ रही है, उससे लगता है कि लालू यादव बिल्कुल ठीक हैं. बुधवार को मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. बहुत दिनों के बाद लालू और राबड़ी देवी एक फ्रेम में नजर आए थे. दोनों खुश दिख रहे थे.