ETV Bharat / city

राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक से गुस्से में बाहर निकले तेजप्रताप.. बोले- श्याम रजक ने मुझे दी गाली, AUDIO वायरल

नई दिल्ली में चल रहे राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of RJD)से बड़ी खबर आ रही है. रविवार काे लालू प्रसाद के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से बाहर निकल आये हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया है (Shyam Rajak abused Tej Pratap).

राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन.
राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन.
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 4:33 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः नई दिल्ली में चल रहे राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक (National Convention of RJD)से बड़ी खबर आ रही है. रविवार काे लालू प्रसाद के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से बाहर निकल आये. उन्होंने पूर्व मंत्री श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया है (Shyam Rajak abused Tej Pratap). राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक का ऑडियो वायरल हाे रहा है. वायरल ऑडियो में तेजप्रताप के साथ राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी कथित रूप से अपशब्द बोला गया है.

इसे भी पढ़ें: लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास

राजद नेता श्याम रजक ने कथित रूप से अपनी मर्यादा तोड़ी है. फोन पर तेज प्रताप के बारे में कहा कि मंत्री बन गए तो हमसे बात करने के लिए PA से फोन करवाते हैं. साथ ही मनोज झा को भी दी गालियां दीं. फोन पर श्याम रजक पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को कथित रूप से गंदी-गंदी गालियां दीं हैं. मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज हैं. ETV Bharat वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

"मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम राजक (RJD के राष्ट्रीय महासचिव) ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं. हमारे पास वो ऑडियो भी है हम उसे अपने पेज पर पोस्ट करेंगे"-तेज प्रताप यादव, मंत्री

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकः दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting in Delhi) चल रही है. रविवार नौ अक्टूबर की बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, कांति सिंह और जयप्रकाश नारायण यादव समेत तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से नदारद रहे. माना जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे से वह नाराज हैं. हालांकि खुद सुधाकर बैठक में शामिल रहे.

इसे भी पढ़ेंः जगदानंद सिंह पर JDU नेताओं की चुप्पी, बोले कुशवाहा- यह RJD का अंदरूनी मसला

तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक: 10 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा. जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

पहली बार दिल्ली में आयोजन: 1997 में राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा, जब पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है. इस अधिवेशन में देश के उन तमाम राज्यों के नेता हिस्सा ले रहे हैं, जहां राजद का संगठन है. जानकारी के अनुसार अभी देश के 25 राज्यों में राजद अपना संगठन बना चुका है.

नई दिल्ली/पटनाः नई दिल्ली में चल रहे राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक (National Convention of RJD)से बड़ी खबर आ रही है. रविवार काे लालू प्रसाद के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से बाहर निकल आये. उन्होंने पूर्व मंत्री श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया है (Shyam Rajak abused Tej Pratap). राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक का ऑडियो वायरल हाे रहा है. वायरल ऑडियो में तेजप्रताप के साथ राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी कथित रूप से अपशब्द बोला गया है.

इसे भी पढ़ें: लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास

राजद नेता श्याम रजक ने कथित रूप से अपनी मर्यादा तोड़ी है. फोन पर तेज प्रताप के बारे में कहा कि मंत्री बन गए तो हमसे बात करने के लिए PA से फोन करवाते हैं. साथ ही मनोज झा को भी दी गालियां दीं. फोन पर श्याम रजक पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को कथित रूप से गंदी-गंदी गालियां दीं हैं. मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज हैं. ETV Bharat वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

"मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम राजक (RJD के राष्ट्रीय महासचिव) ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं. हमारे पास वो ऑडियो भी है हम उसे अपने पेज पर पोस्ट करेंगे"-तेज प्रताप यादव, मंत्री

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकः दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting in Delhi) चल रही है. रविवार नौ अक्टूबर की बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, कांति सिंह और जयप्रकाश नारायण यादव समेत तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से नदारद रहे. माना जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे से वह नाराज हैं. हालांकि खुद सुधाकर बैठक में शामिल रहे.

इसे भी पढ़ेंः जगदानंद सिंह पर JDU नेताओं की चुप्पी, बोले कुशवाहा- यह RJD का अंदरूनी मसला

तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक: 10 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा. जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

पहली बार दिल्ली में आयोजन: 1997 में राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा, जब पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है. इस अधिवेशन में देश के उन तमाम राज्यों के नेता हिस्सा ले रहे हैं, जहां राजद का संगठन है. जानकारी के अनुसार अभी देश के 25 राज्यों में राजद अपना संगठन बना चुका है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.