पटना: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. उपचुनाव के मद्देनजर 27 अक्टूबर को मुंगेर और कुशेश्वरस्थान में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की चुनावी सभा होनी है. दोनों एक साथ हेलीकॉप्टर से पटना से रवाना होंगे. लालू-तेजस्वी पहले मुंगेर और उसके बाद कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभा करेंगे. लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इन दोनों नेताओं के साथ तेज प्रताप यादव भी नजर आ सकते हैं. जबकि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी सभी के साथ रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें- लालू के आते ही बदल गया 'तेज' का तेवर, दोनों भाइयों को साथ लाना अभी भी बड़ी चुनौती
आपको बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक तेजस्वी यादव और लालू यादव 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पटना से मुंगेर के लिए रवाना होंगे. जहां वे तारापुर के ईदगाह मैदान गाजीपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. उसके बाद वे तारापुर से सीधे कुशेश्वरस्थान के लिए रवाना होंगे. जहां लालू और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झझड़ा हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. करीबी सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप यादव खुद लालू और तेजस्वी के साथ चुनावी सभा करना चाहते हैं.
कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. और ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर है कि क्या तेज प्रताप यादव अपनी घोषणा के मुताबिक कांग्रेस के लिए कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे. दूसरी ओर छात्र जनशक्ति परिषद की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि तेज प्रताप यादव लालू यादव के निर्देश पर काम करेंगे. वे कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के प्रचार के लिए नहीं जाएंगे.
ऐसे में इस बात की संभावना है कि लालू यादव अपने दोनों बेटों के साथ चुनावी मंच पर नजर आएंगे. इससे एक संदेश देने की कोशिश करेंगे कि पूरा परिवार एक साथ और एकजुट है. लेकिन परेशानी इस बात को लेकर हो रही है कि हेलीकॉप्टर में सभी एक साथ रवाना नहीं हो पाएंगे. ऐसे में सड़क मार्ग से भी जाने का कार्यक्रम बन सकता है. वहीं कुछ दिनों से तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के विवाद को भी मंच से खत्म करने की लालू की योजना है. इसलिए खबर है कि जगदानंद सिंह भी सबी के साथ चुनावी प्रचार में शामिल हो सकते हैं.
लालू यादव की तबीयत को देखते हुए उनके साथ एक डॉक्टर या अटेंडेंट का रहना भी जरूरी माना जा रहा है. ऐसे में हेलीकॉप्टर में जगह की कमी होने की वजह से तेजस्वी और तेजप्रताप या दोनों में से कोई एक सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
बता दें कि पिछले काफी समय से तेजस्वी और तेजप्रताप एक साथ नजर नहीं आए हैं. दोनों भाइयों के बीच के विवाद को लेकर भी तमाम तरह की चर्चा हो रही है. ऐसे में लालू यादव की कोशिश है कि दोनों को एक साथ एक मंच पर लाकर चुनाव में एक मैसेज दिया जाए कि पूरा परिवार एकजुट है और कहीं कोई विवाद नहीं है.
यह भी पढ़ें- लालू के सामने बड़ी चुनौती... क्या दोनों बेटों के विवाद सुलझा सकेंगे राजद सुप्रीमो ?