पटनाः राजधानी से सटे मसौढ़ी प्रखंड में डीएलएड शिक्षकों का 2016 से 2019 तक का अंतर वेतन लंबित है. इसको लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (Bihar State Elementary Teachers Association) के बैनर तले गुरुवार को मसौढ़ी प्रखंड के डीएलएड उत्तीर्ण शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में भ्रष्टाचार (Corruption in BRC Office) और शिक्षकों को अनावश्यक परेशान करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने वीईओ सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौंपा.
पढ़ें- पटना: नियोजित शिक्षकों का नई सेवा शर्त के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबीजी
"अकाउंटेंट स्तर से कुछ त्रुटि के कारण शिक्षकों का वेतन से संबंधित कागजात फिर से वापस लौट गया है. जल्द ही सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान से संबंधित कागजात यहां से जिला मुख्यालय में भेजा जाएगा. इसके अलावा हमारे कार्यालय स्तर से निदान होनो वाली शिक्षकों की अन्य समस्याओं का जल्द निपटारा किया जायेगा."-नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मसौढ़ी
क्या है शिक्षकों की मांगः शिक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि हमारी 6 सूत्री मांग है. इनमें लंबित अंतर वेतन भुगतान, सातवें वेतन मान की भुगतान, महिला शिक्षकों का मातृत्व अवकाश, बीआरसी कार्यालय में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाय, शिक्षकों को अनावश्यक परेशान करना बंद करने की मांग प्रमुख है. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि हर बार पदाधिकारी शिक्षकों की कमी को तो बताते हैं, लेकिन हमारी परेशानी को नहीं सुना जाता है.
पढ़ें-जमुई: शिक्षा सेवक संघ ने मुख्यमंत्री और डिप्टी CM का पुतला फूंका