ETV Bharat / city

यूपी चुनाव 2022 : BJP के साथ तालमेल की कोशिश में JDU, नेताओं ने 20 से 25 सीटों पर जताई दावेदारी - alliance between JDU and BJP

यूपी चुनाव को लेकर जेडीयू में हलचल तेज है. पार्टी चाहती है कि बीजेपी के साथ उसका तालमेल हो जाए, इसके लिए लगातार बातचीत जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश जेडीयू के नेता भी बिहार दौरे पर हैं. नेताओं का कहना है कि अगर 40 से 45 सीटों पर हमारी तैयारी हो रही है. यदि बीजेपी के साथ गठबंधन (BJP JDU alliance in UP elections) नहीं हुआ तो हम लोग 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

यूपी चुनाव को लेकर जेडीयू में हलचल
यूपी चुनाव को लेकर जेडीयू में हलचल
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 6:02 PM IST

पटना: यूपी चुनाव 2022 (UP Elections 2022) को लेकर बिहार में भी हलचल बढ़ गई है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी इस बार चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है. बीजेपी के साथ तालमेल (BJP JDU alliance in UP elections) के लिए जेडीयू ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जिम्मेवारी दी है. आरसीपी लगातार बीजेपी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश जेडीयू के नेता लगातार बिहार दौरा कर शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं. प्रदेश में पार्टी कितनी सीटों पर मजबूत स्थिति में है, इसकी रिपोर्ट भी सौंप चुके हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव : BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU

यूपी जेडीयू के महासचिव भरत पटेल पटना में आरसीपी सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. उनका कहना है कि जेडीयू 20 से 25 सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी बीजेपी के साथ करेगी. वैसे तैयारी हमारी 40 से 50 सीटों को लेकर है. यदि बीजेपी के साथ तालमेल नहीं हुआ तो हम 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आरसीपी सिंह को बीजेपी के साथ तालमेल की जिम्मेवारी दी गई है, इसलिए हम लोग लगातार उनके साथ संपर्क में हैं.

देखें रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति बन रही है, इस सवाल पर भरत पटेल का कहना है कृषि कानून वापस लेने के बाद स्थितियां काफी बदल रही है. उनके मुताबिक मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होगा. इसके साथ ही वे कहते हैं कि पूर्वांचल के अलावे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक से दो सीट हमलोग चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौते की उम्मीद है. बातचीत चल रही है, बीजेपी भी चाहती है कि जेडीयू के साथ तालमेल हो.

भरत पटेल का यह भी कहना है कि बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर 15 से 20 दिन में फैसला हो सकता है. नीतीश कुमार की भूमिका पर भरत कहते हैं कि वे हमारे राष्ट्रीय नेता हैं. तालमेल होने पर बीजेपी को नीतीश कुमार के चेहरे का लाभ मिल सकता है.

जेडीयू ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए इस बार पूरी तरह से कमर कस ली है. 2017 में जेडीयू ने चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन इस बार बीजेपी से तालमेल नहीं होने पर भी चुनाव जरूर लड़ेगी. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इसका फैसला ले लिया है. बीजेपी के साथ इससे पहले दिल्ली में जेडीयू का गठबंधन हुआ था. तब केवल 2 सीटें मिली थी, हालांकि दोंनों सीटों पर पार्टी चुनाव हार गई थी.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: JDU को BJP से 'सम्मानजनक' समझौते की उम्मीद, जिताऊ सीट की सूची तैयार करने में जुटे नेता

उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी बहुत ज्यादा सीट देगी, इसकी उम्मीद कम है लेकिन जेडीयू की तरफ से पूरी कोशिश है कि पूर्वांचल में यदि कुछ सीटों पर समझौता हो जाता है तो वहां खाता पार्टी का खुल सकता है. इसलिए यूपी से लेकर बिहार तक उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जेडीयू में हलचल है. उत्तर प्रदेश में कुर्मी वोट बैंक अच्छा खासा है, लेकिन लगातार वहां समीकरण भी बदल रहे हैं. हाल ही में राजभर का सपा के साथ गठबंधन हुआ है. ऐसे में बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश के बिहार से सटे विधानसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में कुर्मी वोट बैंक 7% से ज्यादा है. जेडीयू की नजर इसी वोट बैंक पर है. आरसीपी सिंह यूपी कैडर के अधिकारी रहे हैं, इसलिए पार्टी ने उनको इस मुहिम में लगाया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: यूपी चुनाव 2022 (UP Elections 2022) को लेकर बिहार में भी हलचल बढ़ गई है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी इस बार चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है. बीजेपी के साथ तालमेल (BJP JDU alliance in UP elections) के लिए जेडीयू ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जिम्मेवारी दी है. आरसीपी लगातार बीजेपी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश जेडीयू के नेता लगातार बिहार दौरा कर शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं. प्रदेश में पार्टी कितनी सीटों पर मजबूत स्थिति में है, इसकी रिपोर्ट भी सौंप चुके हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव : BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU

यूपी जेडीयू के महासचिव भरत पटेल पटना में आरसीपी सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. उनका कहना है कि जेडीयू 20 से 25 सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी बीजेपी के साथ करेगी. वैसे तैयारी हमारी 40 से 50 सीटों को लेकर है. यदि बीजेपी के साथ तालमेल नहीं हुआ तो हम 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आरसीपी सिंह को बीजेपी के साथ तालमेल की जिम्मेवारी दी गई है, इसलिए हम लोग लगातार उनके साथ संपर्क में हैं.

देखें रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति बन रही है, इस सवाल पर भरत पटेल का कहना है कृषि कानून वापस लेने के बाद स्थितियां काफी बदल रही है. उनके मुताबिक मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होगा. इसके साथ ही वे कहते हैं कि पूर्वांचल के अलावे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक से दो सीट हमलोग चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौते की उम्मीद है. बातचीत चल रही है, बीजेपी भी चाहती है कि जेडीयू के साथ तालमेल हो.

भरत पटेल का यह भी कहना है कि बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर 15 से 20 दिन में फैसला हो सकता है. नीतीश कुमार की भूमिका पर भरत कहते हैं कि वे हमारे राष्ट्रीय नेता हैं. तालमेल होने पर बीजेपी को नीतीश कुमार के चेहरे का लाभ मिल सकता है.

जेडीयू ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए इस बार पूरी तरह से कमर कस ली है. 2017 में जेडीयू ने चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन इस बार बीजेपी से तालमेल नहीं होने पर भी चुनाव जरूर लड़ेगी. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इसका फैसला ले लिया है. बीजेपी के साथ इससे पहले दिल्ली में जेडीयू का गठबंधन हुआ था. तब केवल 2 सीटें मिली थी, हालांकि दोंनों सीटों पर पार्टी चुनाव हार गई थी.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: JDU को BJP से 'सम्मानजनक' समझौते की उम्मीद, जिताऊ सीट की सूची तैयार करने में जुटे नेता

उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी बहुत ज्यादा सीट देगी, इसकी उम्मीद कम है लेकिन जेडीयू की तरफ से पूरी कोशिश है कि पूर्वांचल में यदि कुछ सीटों पर समझौता हो जाता है तो वहां खाता पार्टी का खुल सकता है. इसलिए यूपी से लेकर बिहार तक उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जेडीयू में हलचल है. उत्तर प्रदेश में कुर्मी वोट बैंक अच्छा खासा है, लेकिन लगातार वहां समीकरण भी बदल रहे हैं. हाल ही में राजभर का सपा के साथ गठबंधन हुआ है. ऐसे में बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश के बिहार से सटे विधानसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में कुर्मी वोट बैंक 7% से ज्यादा है. जेडीयू की नजर इसी वोट बैंक पर है. आरसीपी सिंह यूपी कैडर के अधिकारी रहे हैं, इसलिए पार्टी ने उनको इस मुहिम में लगाया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.